◆ दौड़ लगाने वाले युवकों की सूझ बूझ से बची किशोर की जान
कुमारगंज, अयोध्या । मिल्कीपुर के कोतवाली इनायतनगर क्षेत्र के रामगंज में शनिवार की भोर एक दौड़ लगाने युवकों को एक किशोर सड़क के नीचे पड़ा हुआ दिखाई दिया। जिसके दोनों हाथ पीछे बंधे और पूरा सर थैला में डाल कर गले से बंधा हुआ था। युवकों द्वारा घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने किशोर को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के बाद उसे डिस्चार्ज कर दिया गया है।
शनिवार की सुबह दौड़ लगाने वाले युवकों को एक किशोर सड़क किनारे पड़ा दिखा जिसके हाथ बधें थे और सिर पर थैला डाल कर गले में बधां था। जिसकी सूचना डायल 112 पर सूचना दी। युवकों ने सूझ बूझ का परिचय देते किशोर के सर में बंधे हुए थैला को खोला व मुख में ठूंसी पॉलिथीन को बाहर निकाला। युवकों ने छोटू-छोटू की आवाज देकर किशोर को उठाने का प्रयास किया। तो किशोर की सांस लंबी-लंबी चलने लगी। फिर उसे उठाकर सड़क पर ले आए। इसी बीच थाना कोतवाली इनायत नगर की पुलिस टीम भी पहुंच गई और किशोर को स्थानीय प्राथमिक चिकित्सा के लिए भेजा लेकिन तत्काल डॉक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया जहां पर उसका इलाज हुआ।
थाना कोतवाली इनायत नगर प्रभारी निरीक्षक अरुण प्रताप सिंह ने बताया कि 16 वर्षीय किशोर शिवम यादव पुत्र सियाराम यादव के रूप में पहचान हुई है। वह थाना क्षेत्र मुंगीशपुर गांव का निवासी है। जिला अस्पताल में उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है। अभी तहरीर नही मिली है छानबीन की जा रही ।
दौड़ लगाने वाले नवयुवकों की क्षेत्र के लोग काफी सराहना कर रहे है। यदि पुलिस के आने का इंतजार करते उसके बाद किशोर का सर थैले से बाहर निकालते तब तक दम घुटकर किशोर की मौत भी हो सकती थी।