जलालपुर अम्बेडकर नगर। कटका पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक किशोर को अवैध तमंचा के साथ अभिरक्षा में लेते हुए आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। कटका थानाध्यक्ष विवेक वर्मा ने बताया कि मुखबिर को सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के पर्वतपुर महुलिया बंधा के पास एक किशोर अवैध तमंचा के साथ मौजूद है।।मुखबिर की सूचना के बाद थाने के उपनिरीक्षक अवधेश कुमार श्रीवास्तव मय हमराहियों के मौके पर पहुंचे और वहां बैठे किशोर को बुलाया तो पुलिस को देख कर वह भागने लगा।जिसे पुलिस ने घेर कर पकड़ लिया। और पूछताछ की तो उस ने अपना नाम उमेश निषाद पुत्र लक्ष्मण निषाद 17 वर्ष निवासी मुंडेरा बताया। जामा तलाशी में उस के पास से एक अदद तमंचा 315 बोर बरामद हुआ। जिस के विरुद्ध आर्म्स एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायालय भेज दिया गया।