◆ मिल्कीपुर विधान सभा में आयोजित हुआ शिक्षक सम्मेलन
अयोध्या। मिल्कीपुर विधान सभा के दरबारी लाल जनसहयोगी इंटर कालेज कलुवामऊ में भारतीय जनता पार्टी द्वारा शिक्षक सम्मेलन का आयोजन किया गया। शिक्षक सम्मेलन की मुख्य अतिथि माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार गुलाब देवी व विशिष्ट अतिथि शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष श्री चन्द्र शर्मा व विधान परिषद सदस्य इं अवनीश सिंह पटेल रहे। मॉ सरस्वती की चित्र के समक्ष दीपप्रज्जवलन कर सम्मेलन की शुरूवात की गई। विद्यालय की छात्राओं ने सरस्वती वंदना तथा स्वागत गीत प्रस्तुत किया।
सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए राज्य मंत्री गुलाब देवी ने कहा कि पीएम के नेतृत्व में विश्व पटल पर देश गौरवान्वित हुआ है। केन्द्र व प्रदेश सरकार की विकास योजना से बिना भेदभाव सभी पात्रों को लाभान्वित किया गया है। प्रदेश सरकार भ्रष्टाचार तथा अपराध पर जीरो टारलेंस नीति पर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि तदर्थ शिक्षकों, शिक्षामित्र, अनुदेशकों के हितों के लिए सरकार पूरी तरह से संवेदनशील है। शिक्षकों की समस्याओं का निराकरण प्राथमिकता से किया जाएगा। हर प्रकार से उनके हितों की रक्षा की जाएगी।
श्री चन्द्र शर्मा ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य किया है। देश में नई आईआईटी, आईआईएम स्थापित करने से लेकर प्राथमिक स्तर की शिक्षा व्यवस्था में बड़े सुधार किए है।
विधान परिषद सदस्य अवनीश सिंह पटेल ने कहा सरकार राष्ट हित सर्वोपरि के सिद्धान्त पर कार्य कर रही हैं। अंतिम व्यक्ति के उत्थान के लिए सरकारों की योजनाओं तथा उनके सफल क्रियान्वयन से जनता में उत्साह का माहौल है।
सम्मेलन के उपरान्त सर्किट हाउस हाउस पहुंचने पर पूर्व जिलाध्यक्ष अवधेश पाण्डेय बादल व मीडिया प्रभारी दिवाकर सिंह के नेतृत्व में पार्टी पदाधिकारियों ने माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री का स्वागत किया। इस दौरान उन्होंनें जिले में चल रहे सदस्यता अभियान के बारे में जानकारी ली। तथा सदस्यता रिर्पोट पर प्रसन्नता व्यक्त किया। इस दौरान संयुक्त शिक्षा निदेशक, उप शिक्षा निदेशक, जिला विद्यालय निरीक्षक, सह जिला विद्यालय निरीक्षक में मौजूद रहे।
सम्मेलन में जिलाध्यक्ष संजीव सिंह, अभय सिंह, शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष वीरेंद्र बहादुर सिंह, शिक्षक प्रकोष्ठ के महानगर संयोजक डॉ ओपी सिंह, जिलाध्यक्ष राकेश प्रताप सिंह, तदर्थ शिक्षक संघ के प्रदेश महामंत्री सुशील शुक्ला सहित बड़ी संख्या में शिक्षक पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।