आलापुर अम्बेडकरनगर। जनपद में टीचर सेल्फ केयर टीम की कार्यकारिणी का गठन प्रदेश कार्यकारिणी द्वारा किया गया है। यह टीम बेसिक और माध्यमिक शिक्षा विभाग के शिक्षको , अनुचरों एवं डायट प्रवक्ताओं को जो इससे जुड़े होते हैं और सहयोग करते रहते हैं, उन्हें असामयिक मृत्यु होने की स्थिति में आर्थिक सहयोग करने वाली संस्था है। इसी श्रृंखला में माह जुलाई में एक रोड एक्सीडेंट में अकबरपुर के शिक्षक स्व0 कौशल कुमार त्रिपाठी की आकस्मिक मृत्यु हो गयी। जब एक परिवार का मुखिया, परिवार को चलाने वाला अचानक चला जाता है, तो उसके पीछे रह जाता है उसका मजबूर परिवार , रह जाती हैं उसकी सारी जिम्मेदारियां। ऐसे में अपने शिक्षक परिवार को सहारा देने की पवित्र जिम्मेदारी इसका बीड़ा शिक्षकों ने ही उठा लिया है। टीम के जिला प्रवक्ता ज्ञान प्रकाश तिवारी ने बताया कि माह अक्टूबर में जिले से 3162 शिक्षक साथियों ने और पूरे प्रदेश से लगभग एक लाख 40 हजार शिक्षक साथियों ने 15 दिन में 35-35 रुपये जोड़कर इस पुनीत कार्य मे सहयोग किया और पांच दिवंगत शिक्षक परिवारों को लगभग 49-49 लाख रुपये( कुल लगभग 2.45 करोड़ रुपये) का सहयोग पहुँचाया।
जिला संयोजक लाल चंद्र यादव ने बताया कि जनपद व प्रदेश से हमारे शिक्षक भाई बहन बढ़ चढ़ कर इसमें भागीदारी दिखा रहे हैं और टीचर सेल्फ केयर टीम के संस्थापक/ प्रदेश अध्यक्ष विवेकानंद आर्य के विचारों को आगे बढ़ा रहे हैं। टीचर सेल्फ केयर टीम प्रदेश स्तर पर दिवंगत शिक्षको के परिजनों को सहयोग का कार्य कर रही है और पूरे प्रदेश में हर तरफ इसकी भूरी भूरी प्रशंसा भी हो रही है।
जिला सह संयोजक ऋषभ सिंह, राकेश कुमार,राम पलट सिंह,शैलेंद्र यादव, एसपी सिंह,श्याम सिंगार,विपिन कुमार , सरिता,सुनील कुमार सहित आदि शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे। जिला टीम ने बताया कि टीम पूरी तरह से पारदर्शी व्यवस्था पर काम करती है और यहां शिक्षक पैसा सीधे नॉमिनी के खातों में भेजती है। जनवरी अगले वर्ष जनवरी से टीम गंभीर बीमारी में इलाज हेतु सहयोग देने की योजना पर भी कार्य कर रही है ।
टीम द्वारा अब तक पूरे प्रदेश में 132 शिक्षक परिवारों को लगभग 33 करोड़ रुपये का कुल सहयोग कर चुकी है। टीम द्वारा सभी सहयोगी शिक्षकों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया और ज्यादा से ज्यादा शिक्षको से इस योजना में जुड़ने हेतु अपील भी किया गया ।