जलालपुर अम्बेडकर नगर। नगर स्थित एक मैरेज हॉल में परिषदीय विद्यालयों से सेवानिवृत्त शिक्षकों के विदाई सम्मान समारोह में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भोलेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि शिक्षक कभी रिटायर नहीं होता। सेवानिवृत्त के बाद समाज के प्रति उसका कर्तव्य और बढ़ जाता है।बी एस ए के संग पुलिस क्षेत्राधिकारी देवेंद्र कुमार मौर्य, सेवानिवृत्त खंड शिक्षा अधिकारी केपी सिंह,बी ई ओ मीनाक्षी सिंह ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उच्च प्राथमिक विद्यालय जलालपुर की छात्रा काजल,पलक, रेशमी, तान्या, अभिलाषा, कुसुम, खुशबू ने स्वागत गीत, सरस्वती वंदना एवं विदाई गीत प्रस्तुत किया।बीएसए ने सेवानिवृत्त शिक्षक जहीर हसन,ऊषा देवी, रामरती देवी,कांती देवी,अनुचर बालयती के अलावा पूर्व में सेवानिवृत्त हो चुके दर्जनों शिक्षकों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया।
सुपर 100 स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता गोष्ठी में उपस्थित शिक्षकों को बीएसए ने शत-प्रतिशत मतदान की शपथ दिलाई। बीएसए ने आगामी 25 मई को लोकसभा के चुनाव में अनिवार्य रूप से मतदान करने की अपील भी की।संचालन अनिल यादव व हरिश्चंद्र गौतम ने संयुक्त रूप से किया।उक्त अवसर पर मित्रसेन वर्मा,राजेश यादव,सूर्यनाथ यादव, आलोक यादव, मंशाराम यादव, राजकपूर, सुरेश यादव,जमाल अख्तर, सच्चिदानंद पाल, सुहैल अहमद,श्वेता सिंह,स्नेह लता,उमेश यादव,मोहम्मद अनीस, सत्यप्रकाश गुप्ता, विक्रांत सिंह,शैलेश श्रीवास्तव,मोहम्मद कासिम आदि मौजूद रहे।