Saturday, November 23, 2024
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअयोध्यासांसद खेल महोत्सव के तहत ताईकवांडों, क्रिकेट व दौड़ का हुआ आयोजन

सांसद खेल महोत्सव के तहत ताईकवांडों, क्रिकेट व दौड़ का हुआ आयोजन

Ayodhya Samachar

अयोध्या । डॉक्टर भीमराव अंबेडकर राजकीय क्रीडा संस्थान मकबरा स्टेडियम में सांसद खेल महोत्सव के तहत रविवार को विभिन्न खेलों का आयोजन हुआ। विभिन्न प्रतियोगिताओं के खिलाड़ियों से जिलाध्यक्ष संजीव सिंह, महानगर अध्यक्ष जिलाध्यक्ष अभिषेक मिश्रा, अवधेश पाण्डेय बादल, गिरीश पांडे डिप्पुल, उत्तर प्रदेश कबड्डी संघ के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह , विश्वनाथ सिंह, ओमप्रकाश सिंह, धर्मेन्द्र सिंह जिला पंचायत सदस्य चंद्रभान पासवान, अशोक मिश्र, मुन्ना सिंह, रणधीर सिंह डब्लू व भाजपा मीडिया प्रभारी दिवाकर सिंह ने परिचय प्राप्त किया।



क्रिकेट मैच के पहले मैच कौशलपुरी और मिल्कीपुर के बीच खेला गया। जिसमें कौशलपुरी 8 विक्रेट से विजयी हुई। दूसरी मैच बीकापुर और पूरे डेलही के बीच खेला गया। जिसमें पूरे डेलही 6 विक्रेट से विजयी हुआ। तीसरे मैच में सीताकुण्ड ने हैरिग्टनगंज को 8 विक्रेट से पराजित किया। फुटबॉल प्रतियोगिता में उदया और जय गणेश कान्वेंट के बीच खेले गये मैच में जय गणेश कान्वेंट 2-1 से विजयी, जेबीए तथा केटी पब्लिक स्कूल के बीच खेले मैच में जेबीए 5-1 से विजयी हुआ।



विभिन्न प्रतियोगिताओं के आयोजन के दौरान 400 मीटर बालिका दौड़ में शिवानी प्रथम आयुषी सिंह द्वितीय और अक्षरा सिंह तृतीय , 800 मीटर बालिका दौड़ में दीपा प्रथम अक्षरा सिंह द्वितीय व शिवानी तृतीय, 1500 मीटर बालिका दौड़ में दीपा प्रथम मुनि द्वितीय व मीनाक्षी तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया। 400 मीटर दौड़ बालक वर्ग में नितिन वर्मा प्रथम, राकेश यादव द्वितीय व आदित्य प्रताप सिंह तृतीय रहे । 800 मीटर बालक में मंदी प्रथम विशंभर चौरसिया द्वितीय व राकेश यादव ने तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया।



ताइक्वांडो में 18 से 22 किलोग्राम वर्ग में पलक यादव ने गोल्ड जिज्ञासा तिवारी ने सिल्वर ईशानी गुप्ता व सौम्या पटेल ने कांस्य पदक प्राप्त किया। 22 से 26 किलोग्राम वर्ग में सोनम रावत ने गोल्ड आराध्या पटेल ने सिल्वर व दीपिका पांडे वर्णिका सिंह ने कांस्य पदक प्राप्त किया। 26 से 29 किलोग्राम वर्ग में प्रियांशी सिंह ने गोल्ड आस्था खरे ने सिल्वर आयुषी और वैष्णवी ने कांस्य पदक प्राप्त किया। इस मैच में रेफरी की भूमिका विशाल कुमार गुप्ता, श्रुति गुप्ता, पूजा यादव, अश्वनी पाल, प्रिया मिश्रा व सिद्धार्थ ने निभाई। ताइक्वांडो में 29 से 32 किलोग्राम वर्ग में आराध्या मिश्रा ने गोल्ड आयुष यादव ने सिल्वर व व वैष्णवी सिंह सृष्टि वर्मा ने कांस्य पदक प्राप्त किया। 32 से 36 किलोग्राम वर्ग में आर्य तिवारी ने गोल्ड नंदिता तिवारी ने सिल्वर प्रिया कुमारी व ओजस्वी देवी ने कांस्य पदक प्राप्त किया। 36 से 22 किलोग्राम वर्ग में कोमल रावत ने गोल्ड इकरा सिद्दीकी ने सिल्वर वैजानती यादव वसुंधरा यादव ने कांस्य पदक प्राप्त किया। 42 से 46 किलोग्राम वर्ग में वैभवी मौर्या ने गोल्ड अनुष्का पांडे ने सिल्वर वाराणसी सोनकर साक्षी वर्मा ने कांस्य पदक प्राप्त किया। 46 से 52 किलोग्राम वर्ग में अंजलि निषाद ने गोल्ड शालू तिवारी ने सिल्वर वाह अंशिका शर्मा निधि सिंह ने ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त किया। 52 से 59 किलोग्राम वर्ग में सगुन सोनी ने गोल्ड भावना मध्यान ने सिल्वर मानसी यादव आदित्य सिंह ने ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त किया। 59 से 68 किलोग्राम वर्ग में नैनी पालने गोल्ड किंजल सिंह ने सिल्वर वादी मानसी श्रीवास्तव इप्सिता मिश्रा ने ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त किया। ताइक्वांडो बालक वर्ग में अदनान हाशमी ने गोल्ड सांवरिया तिवारी ने सिल्वर सावंत सिंह अनिकेत जयसवाल ने ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त किया। 22 से 27 किलोग्राम वर्ग में अक्षय द्विवेदी ने गोल्ड आर्यन कौशल ने सिल्वर अयान अली शशांक यादव ने ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त किया। 27 से 32 किलोग्राम वर्ग में शेखर सोनी ने गोल्ड वीर सिंह ने सिल्वर डेनियल खान और मयंक शुक्ला ने ब्रोंज मेडल प्राप्त किया। 32 से 35 किलोग्राम वर्ग में विराट यादव ने गोल्ड आशुतोष प्रताप सिंह 19 सिल्वर अनूप पाल अयान हर्ष ने ब्रोंज मेडल प्राप्त किया 35 से 38 किलोग्राम वर्ग में शिवेंद्र सोनी ने गोल्ड अभिषेक प्रताप सिंह ने सिल्वर अंत सिंघल मिस्टर अयान खान ने ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त किया। और 38 से 43 किलोग्राम वर्ग में में सिवान त्रिपाठी ने गोल्ड अयान ने सिल्वर वकास व प्रिंस प्रजापति ने ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त किया 43 से 48 किलोग्राम वर्ग में हरि गोविंद ने गोल्ड आयुष दुबे ने सिल्वर अध्ययन त्रिपाठी व संस्का सिंह ने कांस्य पदक प्राप्त किया। 48 से 53 किलोग्राम वर्ग में आर्यन कुमार ने गोल्ड तेजस्वी श्रीवास्तव ने सिल्वर प्रांजल यादव अभय सिंह ने कांस्य पदक प्राप्त किया। 53 से 68 किलोग्राम वर्ग में दिव्यांश शुक्ला ने गोल्ड उदय प्रताप सिंह ने सिल्वर आलोक पाल वह आकाश वर्मा ने कांस्य पदक प्राप्त किया 68 किलोग्राम वर्ग में अभिज्ञान ने गोल्ड आर्यन ने सिल्वर व मयंक ने ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त किया। इन मैचों में रेफरी की भूमिका विशाल कुमार गुप्ता, श्रुति गुप्ता, पूजा यादव, अश्वनी पाल, प्रिया मिश्रा, सिद्धार्थ और आर्यन ने निभाई।

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments