बसखारी अंबेडकर नगर। बुधवार को शिक्षा गुणवत्ता एवं छात्रों की उपस्थिति ऑनलाइन दर्ज कराने हेतु ब्लॉक संसाधन केंद्र बसखारी पर एक समारोह आयोजित कर टेबलेट का वितरण किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बसखारी ब्लॉक प्रमुख संजय सिंह उर्फ नरेंद्र मोहन व खंड शिक्षा अधिकारी के के सिंह उपस्थित रहे। कार्यक्रम में पहुंचने पर ब्लॉक प्रमुख संजय सिंह उर्फ नरेंद्र मोहन का शिक्षकों ने माला पहना कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम को के के सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों के आकलन के आधार पर जो टॉप 10 स्कूल आए हैं। हम उनकी इस कार्यक्रम के माध्यम से प्रशंसा करते हैं। बसखारी ब्लॉक प्रमुख संजय सिंह ने विद्यालयों में वाटर कूलर जनवरी तक स्थापित होने की बात कहते हुए कहा कि टैबलेट का वितरण कोडरा, कोतुपुर, नसीराबाद,अशरफपुर किछौछा, चक कठोकर, पूरैनिया, सलेमपुर, दशरैचा, जमऊपुर, हुसैनपुर गिरन्ट, अकबेलपुर प्राथमिक विद्यालय को किया गया है। इस दौरान भुवनेश मणि त्रिपाठी, रणविजय सिंह यादव, मोहम्मद हाशिम, मोनिका चौरसिया, विद्यावती, अनिल कुमार, महेंद्र प्रताप, अशोक कुमार गुप्ता, सलाउद्दीन, अन्य लोग मौजूद रहे।