अयोध्या। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 10वीं और 12वीं कक्षा के वार्षिक परीक्षा परिणाम जारी किए, जिसमें आर्मी स्कूल के छात्रों ने एक बार फिर से अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से सफलता का परचम लहराया है। इस वर्ष भी कई छात्र-छात्राओं ने कड़ी मेहनत और समर्पण से बेहतरीन परिणाम हासिल किए, जिससे न केवल अपने विद्यालय का, बल्कि अपने परिवार और शिक्षकों का भी नाम रोशन किया है।
वही आर्मी पब्लिक स्कूल के 10 के छात्र सैयद रयान अशरफ ने 96.44 प्रतिशत अंक हासिल कर जिले और विद्यालय का नाम रोशन किया। वही सैयद रयान अशरफ ने इसका श्रेय अपने अध्यापकों व अपने माता पिता को दिया। सैय्यद रयान अशरफ के पिता सैय्यद शाहिद जमाल अशरफ फॉरब्स इंटर कॉलेज के सहायक अध्यापक हैं। उन्होंने सीबीएसई बोर्ड कक्षा छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया। और सभी छात्र-छात्राओं को संदेश दिया कि मन लगाकर के पढ़ाई करें और अपने लक्ष्य को प्राप्त कर अपने देश व प्रदेश का नाम रोशन करें।