अम्बेडकर नगर । विश्व भ्रष्टाचार निरोधक जन परिषद एवं डब्ल्यू एसी ग्लोबल ह्यूमन राइट्स फाउंडेशन द्वारा इंदौर में जिले के सैयद आबिद हुसैन को श्री अटल सेवा रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया।
संस्था के संस्थापक डॉ. विजय डी बजाज एवं डॉ ज्योति विजय बजाज ने सैयद आबिद हुसैन को इस कार्यक्रम मे बुलाया और संस्था द्वारा देश के अलग-अलग क्षेत्र में अपना विशेष योगदान देने वाले प्रतिभागियों का सम्मान किया जिसमे आबिद हुसैन की समाज सेवा को देखते हुए सम्मानित किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलन एवं राष्ट्रगान के साथ किया गया।
कार्यक्रम के अतिथि चेयरमेन डायरेक्टर मध्य प्रदेश इलेक्ट्रानिक्स डेव्लपमेंट कार्पोरेशन शैतान सिंह पाल, अध्यक्ष इंटरनेशनल पुलिस फोरम इंटर गर्वमेंटल आर्गेनाइजेशन यूएसए एवं यूनाइटेड नेशन इंटर गर्वमेंटल आर्गनाइजेशन यूएसए यूनाइटेड नेशंस रिप्रजेंटेटिव डॉ. जसबीर सिंह, काठमांडू नेपाल से फिल्म डायरेक्टर एवं प्रोड्यूसर डॉ. डी.आर. उपाध्याय, सीएमडी मधानी फायनेंस एंड इंटरटेनमेंट डॉ. निकेश ताराचंद जैन मधानी, मुंबई हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता चंद्रशेखर शर्मा, पूर्व रांची सांसद ब्रजमोहन राम के साथ ही सेलीब्रिटी गेस्ट बालीवुड के प्रख्यात अभिनेता विन्दू दारा सिंह फ़िल्म एक्टर रंजीत एवं शरद यादव, सैयद आबिद हुसैन बजरंगी भाईजान आदि की उपस्थिति में संपन्न हुआ।
बताते चले संस्था के संस्थापक डॉ. विजय डी बजाज एवं डॉ ज्योति विजय बजाज ने सैयद आबिद हुसैन के कार्यों को सराहा और कहा कि आबिद जैसे समाज सेवक से देश के युवाओ को प्रेरणा लेनी चाहिये आज के इस भाग दौड़ भरी ज़िन्दगी मे लोगो के पास अपनों के लिए काम करने का टाइम नहीं है ऐसे मे आबिद हुसैन विदेश मे फसे भारतीयों की रिहाई करवा रहे है जो बहुत सराहनीय है। आबिद हुसैन को हम सम्मानित कर के बहुत गर्व महसूस कर रहे है। आबिद हुसैन के इस सम्मान से ज़िलें मे भी खुशी की लहर है लोगो बधाइयों का तांता लगा हुआ है साथ ही आबिद ने इस सम्मान के लिए संस्था के संस्थापक डॉ. विजय डी बजाज एवं डॉ ज्योति विजय बजाज का धन्यवाद किया।