अयोध्या। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अवध विश्वविद्यालय इकाई द्वारा स्वामी विवेकानंद के जन्म दिवस के अवसर पर श्री राम शोध पीठ सभागार में संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में अयोध्या महानगर संघचालक डॉ. विक्रम प्रसाद पांडे मुख्य वक्ता मंजुला उपाध्याय, महानगर अध्यक्ष डॉ अंकित मिश्रा, महानगर मंत्री मानवेंद्र प्रताप सिंह, इकाई अध्यक्ष राघवेंद्र तिवारी, इकाई मंत्री दिवाकर चौरसिया ने मां सरस्वती एवं स्वामी विवेकानंद के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलन कर संगोष्ठी की शुरुआत किया ।
मुख्य अतिथि प्रोफेसर विक्रम प्रसाद पांडे ने कहा कि विवेकानंद युवाओं के प्रेरणा स्रोत रहे हैं, उनका जीवन सदैव समाज के लिए समर्पित रहा। मुख्य वक्ता प्रो. मंजुला उपाध्याय ने कहा कि युवाओं को स्वामी विवेकानंद के विचारों से प्रेरणा लेते हुए वर्तमान समय में पंच परिवर्तन के माध्यम से व्यक्तित्व निर्माण की दिशा में बढ़ाना चाहिए। उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद के शिकागो में दिए हुए भाषण को आज भी याद किया जाता है। उन्होंने बताया कि विद्यार्थी परिषद स्वामी विवेकानंद के विचारों को आत्मसात करके युवाओं को एक मार्ग प्रदत्त कर रही है, जो राष्ट्र पुननिर्माण में महती भूमिका निभाएंगे। कार्यक्रम समापन पर अवध विश्वविद्यालय के श्रीराम शोध पीठ से स्वामी विवेकानंद प्रेक्ष्याग्रह तक विचार यात्रा निकाली गई। जिसमें प्रमुख रूप से पूर्व प्रांत उपाध्यक्ष ब्रजेश पासवान, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष राजमणि सिंह, नगर अध्यक्ष डॉ प्रशांत पांडेय, साकेत महाविद्यालय के प्रो संतोष सरोज, प्रांत सयोंजक शिवम मिश्र, प्रांत कार्यकरणी सदस्य उत्कर्ष पांडेय, विभाग कार्यालय मंत्री दुर्गेश तिवारी, विभाग सयोंजक शशांक विद्यार्थी, महानगर सहमंत्री तान्या सिंह, किशन सिंह राजकुमार, सचिन देव, हरेकृष्णा यादव, शशांक, शेखर, ऋषभ वर्मा, आदित्य सिंह, साकेत महाविद्यालय के इकाई अध्यक्ष अनुराग पांडेय सुधांशु मिश्र, नेहा वर्मा, एकता वर्मा, कल्पना पांडेय, मौजूद रहे।