जलालपुर अम्बेडकरनगर। कोतवाली क्षेत्र के बरौना गांव में तीन दिन पूर्व दोस्तों के साथ गए एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के मामले ने सनसनी फैला दी है। मृतक के पिता ने युवक के साथ गए दोस्तों पर हत्या का आरोप लगाते हुए कोतवाली में शिकायत दर्ज कर न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस ने मामला संज्ञान में लेकर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।
बरौना गांव निवासी राज कुमार पुत्र पूर्णमासी ने बताया कि 25 अप्रैल को उसका इकलौता 20 वर्षीय पुत्र साहुल गांव के ही मोहन पुत्र राम शकल व जयहिंद पुत्र आशाराम के साथ शादी में शामिल होने के बहाने गया था। अगले दिन जब परिजनों ने साहुल से संपर्क किया तो उसने बताया कि वह हसनपुर, थाना कटका निवासी दीपक पुत्र सुरेंद्र के साथ है और जब ये लोग उसे आने देंगे तभी वह घर लौटेगा।
राज कुमार का कहना है कि उसी रात जय हिंद पुत्र आशाराम और गुटुरा पुत्र बेकारू उनके घर पहुंचे और बताया कि साहुल की मृत्यु हो गई है। इकलौते बेटे की मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया। परिजन जब जिला अस्पताल पहुंचे तो साहुल मृत अवस्था में मिला। पिता राज कुमार ने आरोप लगाया कि उसके बेटे के साथ गए युवकों ने उसकी हत्या की है और अब मामले को छिपाने की कोशिश कर रहे हैं। शिकायत पर पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है। कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर प्राप्त हुई है, मामले की जांच की जा रही है, जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी