बसखारी अंबेडकर नगर। सिपाही के द्वारा रुपया लेने का विडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले प्रकरण को संज्ञान में लेते हुए पुलिस अधीक्षक ने आरोपी सिपाही को तत्काल निलंबित कर मामले की जांच क्षेत्राधिकारी टांडा को सौपी है। बता दे कि हंसवर थाने पर तैनात आरक्षी शशिकांत यादव का एक महिला से रुपया लेने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वायरल वीडियो के बारे में बताया जाता है कि छेड़छाड़ के मामले में आरोपी युवक आकाश को छोड़ने एवं मामले में सुलह समझौता करने के लिए हंसवर थाने में तैनात आरक्षी शशिकांत यादव के द्वारा रुपए की डील की गई थी। इस मामले में आरोपी की मां भुलेपुर हंसवर निवासी महिला कुसुम लता ने आरोप लगाया कि बीते 3 नवंबर को हंसवर थाने पर तैनात सिपाही शशिकांत यादव के द्वारा छेड़ छाड़ के मामले में सुलह समझौता व पुत्र को छोड़ने के एवज में पुलिस के द्वारा रुपए की मांग की गई। जिसमें उसने 40 हजार रुपया सिपाही को देने की बात कही। और रुपया देते समय वीडियो भी बना लिया गया है।जिसे शनिवार को वायरल कर दिया गया। हालांकि वायरल वीडियो की पुष्टि अयोध्या समाचार नहीं करता है। फिलहाल वायरल वीडियो को संज्ञान में लेते हुए पुलिस अधीक्षक डॉक्टर कौस्तुभ ने आरोपी सिपाही को तत्काल निलंबित करते हुए मामले की जांच क्षेत्राधिकारी टांडा शुभम को सौंपी है। इस संदर्भ में हंसवर थाना अध्यक्ष ने आरोपी सिपाही के निलंबन की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले में उच्च अधिकारी जांच कर रहे हैं।