जलालपुर अम्बेडकर नगर। आगामी 25 मई को लोकसभा चुनाव को शांति पूर्वकसम्पन्न कराने के लिए पुलिस अधीक्षक ने अतिसंवेदनशील मतदान केन्दों का निरीक्षण करते हुए लोगों के साथ बैठक कर विचार विमर्श किया।
पुलिस अधीक्षक डा० कौस्तुभ जलालपुर कोतवाली अन्तर्गत अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र सेठाकला,नगपुर द्वितीय व मदरसा इस्लामिया अहमदिया वाजिदपुर का निरीक्षण किया। इस दौरान आमजन के साथ बैठक कर चुनाव के बाबत समस्याओं पर चर्चा किया और कहा की अगर किसी के द्वारा मतदान करने मे समस्या या और किसी प्रकार से कोई चुनाव मे व्यवधान पैदा करता है तो उसकी जानकारी दे। ऐसे लोगों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी मतदान निर्भीक हो करे और ज्यादा से ज्यादा लोग मतदान मे भाग ले।पुलिस अधीक्षक द्वारा सर्किल क्षेत्र के सभी अतिसंवेदनशील केन्द्रो का जायजा लिया इस मौके पर सीओ देवेन्द्र कुमार मौर्य कोतवाल संतोष कुमार सिंह समेत तमाम लोग मौजूद रहे।