अयोध्या। उत्तर रेलवे द्वारा अयोध्या से लोक मान्य तिलक टर्मिनल के लिए ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़िया चलाई जाएंगी। वाराणसी चलने वाली गाड़िया 4 मई से संचालित होंगी। लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 6 मई से गाड़िया अयोध्या से होकर वाराणसी जाएंगी।
रेखा शर्मा वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक उत्तर रेलवे ने बताया कि यात्री सुविधाओं के लिए वाराणसी से अयोध्या धाम तथा अयोध्या कैंट होते हुए लोक मान्य तिलक टर्मिनस जाने वाली गाड़ी 4 मई से संचालित होगी। यह गाड़ी 4 मई, 11, 18 व 25 मई को चलेगी। लोक मान्य तिलक टर्मिनस से चलने वाली गाड़ी 6 मई से चलेंगी। यह गाड़ियां 06 मई, 13, 20, 27 मई को चलेगी। यह गाड़िया वाराणसी तक जाएंगी।