बीकापुर, अयोध्या। बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के अलग-अलग गांव में तीन युवकों की अचानक हुई मौत से परिजनों में कोहराम और क्षेत्र में शोक छा गया। कोंछा निवासी युवा टेंट कारोबारी संजय यादव 20 वर्ष को गुरूवार सुबह अचानक सीने में दर्द होने लगा। परिजन उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद बीकापुर ले गए। हालत गंभीर होने पर परिजन मेडिकल कॉलेज दर्शन नगर ले गए। मेडिकल कॉलेज पहुंचने पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक के परिवार में पत्नी के अलावा दो नाबालिग पुत्र हैं।
दूसरी घटना रामदासपुर मझौली में हुई गुरुवार रात करीब 8 बजे भोजन करके चारपाई पर लेटने के बद अचानक पेट में दर्द होने से गाँव रामदास पुर मझौली निवासी सुरेंद्र कुमार चौरसिया 35 वर्ष की हालत खराब हो गई। परिजन उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीकापुर ले गए। जांच पड़ताल के बाद चिकित्सक संत कुमार मौर्य ने मृत घोषित कर दिया।
जबकि तीसरी घटना में खौपुर कोदैला निवासी संतोष तिवारी 38 वर्ष की शुक्रवार सुबह अचानक तबीयत खराब हो गई। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीकापुर लाने पर चिकित्सक एसके मौर्य ने मृत घोषित कर दिया। मृतक के बड़े भाई पत्रकार मनोज तिवारी ने बताया कि सुबह चाय पीने के बाद अचानक तबीयत खराब हो गई। बेहोशी की हालत में अस्पताल लाया गया लेकिन तब तक मौत हो चुकी थी। मृतक के परिवार में पत्नी और एक सात वर्ष का पुत्र है। क्षेत्र में हुई तीन युवकों की अचानक मौत से क्षेत्र में शोक छा गया। प्रभारी निरीक्षक लालचंद सरोज ने बताया कि अस्पताल से इनफार्मेशन मिली थी लेकिन सभी मामलों में परिजनों द्वारा स्वाभाविक मौत होने की बात बताई गई। जिसके चलते पोस्टमार्टम करने से इनकार किया गया। हार्ट अटैक से मौत होने की संभावना जताई गई है।