आलापुर अंबेडकर नगर। तहसील क्षेत्र अंतर्गत नगर पंचायत राजेसुल्तानपुर में मंगलवार को हुई बरसात के चलते सड़के जलमग्न हो गई। सड़क पर पानी भर जाने के कारण राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। नवसृजित नगर पंचायत राजेसुलतानपुर को लगभग तीन वर्ष पूर्व नगर पंचायत का दर्जा मिला था। जिसमें नाली,सड़क और बिजली के ऊपर बजट खर्च किया गया था। आलम यह है कि बारिश में ही सड़क का पानी नाली नाले में ना जाकर लोगों के घरों में जा रहा है। सवाल यह उठता है कि आखिर जिस धन का उपयोग नाला बनाने में, नाली बनाने में नाले के ऊपर पटिया ढालने में किया गया। आखिर उसका पानी नाले में ना जाकर लोगों के घरों में जा रहा है। इसका जिम्मेदार कौन है। लगभग छः माह पूर्व यहां पर नगर पंचायत अध्यक्ष का चुनाव हुआ। नगर पंचायत राजेसुल्तानपुर के अध्यक्ष विनोद कुमार प्रजापति है। चर्चा है कि अध्यक्ष के ऑफिस में ठेकेदारों और दलालों का जमावड़ा लगा रहता है वह हकीकत जानने का प्रयास नहीं करते हैं।