अयोध्या। उत्तर प्रदेश के सीतापुर में आयोजित अंतर्जनपदीय लखनऊ जोन शूंटिंग स्पोर्ट्स राइफल प्रतियोगिता में जनपद अयोध्या में तैनात उप निरीक्षक अजीत पासवान को लखनऊ जोन टीम का कप्तान बनाया गया है। श्री पासवान के नेतृत्व में लखनऊ जोन के सभी प्रतियोगी खिलाड़ी प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे।
सीतापुर में आयोजित अंतर्जनपदीय शूंटिंग स्पोर्ट्स राइफल प्रतियोगिता में जनपद अयोध्या से गए उप निरीक्षक अजीत पासवान मुख्य आरक्षी अरुण कुमार सिंह, आरक्षी राजन मिश्रा, आरक्षी धर्मेंद्र सिंह,आरक्षी राकेश गौतम ने पूरी तनमयता और मजबूती से प्रतिभाग करते हुए प्रतियोगिता के विभिन्न स्पर्धा में अपना स्थान बनाते हुए कुल 6 मेडल अयोध्या पुलिस के नाम किए।
समापन समारोह में एसपी सीतापुर द्वारा उपस्थित होकर खिलाड़ियों को सम्मानित करते हुए उनकी हौसला अफजाई की गई। इस प्रतियोगिता में प्रदेश के विभिन्न जनपदों से पुलिस की टीमों ने प्रतिभाग किया था जिसमें अयोध्या पुलिस के खिलाड़ियों का दबदबा कायम रहा। एसआई अजीत पासवान जिनको जोन का कप्तान बनाया गया है उनके साथ धर्मेंद्र सिंह और कांस्टेबल राजन मिश्रा को भी जोन टीम में चुना गया है। इस उपलब्धि पर आईजी जोन अयोध्या, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अयोध्या, समेत तमाम पुलिस अधिकारियों ने सभी के प्रशंसा करते हुए हर्ष व्यक्त किया है।