Saturday, November 23, 2024
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअम्बेडकर नगरबोर्ड परीक्षा में प्रदेश की टॉपटेन सूची वा जिले में स्थान पाने...

बोर्ड परीक्षा में प्रदेश की टॉपटेन सूची वा जिले में स्थान पाने वाले छात्र छात्राओं को किया गया सम्मानित

Ayodhya Samachar

आलापुर अंबेडकरनगर। ग्रामीण क्षेत्र में स्थित चित बहाल आदर्श बालिका इंटर कॉलेज पूरनपुर के छात्र छात्राओं ने जिले से लेकर प्रदेश की टॉपटेन सूची में स्थान पाकर पूरे जिले और प्रदेश में नाम रोशन किया है इन बच्चों के प्रतिभा सम्मान समारोह में आकर मैं गौरान्वित महसूस कर रहा हूँ और विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं के साथ अभिभावकों को बधाई देते हैं । उक्त बातें चित बहाल आदर्श बालिका इंटर कालेज पूरनपुर के छात्र छात्राओं के प्रतिभा सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक अवध किशोर सिंह ने कही । मालूम हो हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के छात्र छात्राओं ने घोषित हुए हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के परीक्षा परिणाम में प्रदेश व जिले के टॉप टेन सूची में विद्यालय के 8 छात्र छात्राओं ने  स्थान हासिल कर अपना दबदबा कायम रखने में सफल रहे । कार्यक्रम की अध्यक्षता दिनेश प्रताप सिंह ने किया। जबकि संचालन डॉ सत्यवान एवं एकता सिंह ने किया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में प्राचार्य डॉ जितेन्द्र बहादुर सिंह, खंडविकास अधिकारी अनिल कुमार कुशवाहा, पूर्व प्रधानाचार्य अर्जुन पाण्डेय, पूर्व प्रधानाचार्य बंशबहादुर, थानाध्यक्ष जयप्रकाश सिंह उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया ततपश्चात विद्यालय की छात्राओं ने स्वागत गीत, सरस्वती वंदना आदि मनमोहक गीतों के माध्यम से उपस्थित लोगों को तालियाँ बजाने पर मजबूर कर दिया। हाई स्कूल के परीक्षा परिणाम में श्रेया मिश्रा ने प्रदेश में पांचवा स्थान हासिल किया है उसको कुल 600 में 584 अंक प्राप्त हुए हैं वही सुमित यादव ने 600 में 581 अंक प्राप्त कर प्रदेश की सूची में आठवां स्थान पाया है हाईस्कूल में 234 छात्र छात्राओं ने ससम्मान परीक्षा उत्तीर्ण किया है सभी को मेडल प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा इंटरमीडिएट की परीक्षा के आए परिणाम में विद्यालय की छात्रा शैलीनंदा ने प्रदेश की सूची में आठवां स्थान प्राप्त किया है उसको कुल 500 में 480 अंक प्राप्त हुए हैं। वही जिले की टॉप टेन सूची में हाई स्कूल की छात्रा सौम्या प्रजापति श्रेया दूबे व इंटरमीडिएट की छात्रा श्रेया प्रजापति अभिमन्यु प्रजापति व एकता गोंड़ ने भी स्थान प्राप्त किया है सभी 151 ससम्मान उत्तीर्ण विद्यार्थियों को मेडल, व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ श्रीमती सुषमा सिंह व संरक्षक डॉ महेंद्र प्रताप सिंह,चित बहाल अतुलांजनेय महिला महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ विजय प्रताप ने छात्र छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी। प्रधानाचार्य डॉ सुषमा सिंह ने कहा कि शिक्षकों के अथक प्रयास के साथ-साथ विद्यालय के अनुशासन का परिणाम है कि विद्यालय के छात्र छात्राएं प्रदेश की सूची में अपना नाम स्थापित कर विद्यालय को गौरवान्वित करने का कार्य किया है। वहीं शिक्षिका एकता, अर्चना त्रिपाठी, शिक्षक आशीष, लक्ष्मण सिंह ,ज्ञानेंद्र सिंह टॉपटेन सूची में आये छात्र छात्राओं के साथ उनके अभिभावक माता भी अन्य लोगों के साथ मौजूद रहे।

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments