अयोध्या । स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व अमर शहीद अशफाक उल्ला खान के शहादत दिवस को 15 दिसंबर से 20 दिसंबर तक काकोरी शहीद दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। जिसको लेकर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। हाथों में तिरंगा लेकर स्कूली छात्रों ने रैली निकालकर शहीदों को याद किया । जिला कारागार स्थित शहीद स्मारक से निकाली गई यह रैली पुष्पराज चौराहा होते हुए सिविल लाइन,कचेहरी होते हुए उद्यान विभाग स्थित शहीद स्मारक पर समाप्त हुई।
कार्यक्रम का नेतृत्व जिलाधिकारी नीतीश कुमार ने किया । जिलाधिकारी ने बताया कि अयोध्या में 15 दिसंबर से 20 दिसम्बर तक काकोरी के शहीदों को याद किया जाएगा जिसमे प्रतिदिन विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा । उन्होंने कहा कि सभी युवाओं को काकोरी के शहीदों से प्रेरणा लेनी चाहिए और उनके आदर्शों पर चलने का प्रयास करना चाहिए।