अम्बेडकर नगर । जिले के विकास खण्ड़़ जहांगीरगंज अंर्तगत श्री तेज प्रताप स्मारक बालिका इंटर कॉलेज महारमपुर मे स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। आपको बता दें कि छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक और देशभक्ति कार्यक्रम पेश किए। स्कूल के प्रबन्धक धर्मराज यादव ने राष्ट्रीय ध्वज को फहराया और वीर शहीदों को नमन कर श्रद्धांजलि अर्पित की। उसके बाद छात्र छात्राओं ने देश भक्ति गीत प्रस्तुत किया एंव मां सरस्वती की पूजा की। स्कूल के संरक्षक सतिराम यादव ने बताया कि आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति की जिसे देखकर उपस्थित लोग अभिभावक भी मंत्रमुग्ध हो गए।जिसमें छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम के दौरान छात्र छात्रा एवं नन्ने मुन्ने बच्चों ने संस्कृतिक ग्रुप सॉन्ग डांस ‘ए मेरे वतन के लोगों प्रस्तुत किया। छात्रों द्वारा ‘स्वतंत्रता कैसे प्राप्त हुई विषय पर स्पीच भी प्रस्तुत की गई। इस अवसर पर बच्चों ने ‘वंदे मातरम् का सुंदर प्रस्तुतिकरण करते हुए सबका मन मोह लिया। स्कूल के प्रबन्धक धर्मराज यादव ने कहा कि हमें स्वतंत्रता का मूल्य समझना चाहिए और राष्ट्र की उन्नति में योगदान देना चाहिए।सबको वर्तमान समय में आजादी और शिक्षण कार्य के महत्व को बताया और समस्त देशवाशियों को 78वे आजादी के वर्षगांठ के अवसर पर शुभकामनाए दी। स्कूल की प्रधानाचार्या सुनीता यादव ने बताया कि शिक्षा से ही मस्तिष्क और देश का विकास होता है प्रोग्राम से छात्रों में देश प्रेम की भावना उत्पन्न होती है।इस मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता यमुना प्रसाद चतुर्वेदी हीरामणि पांडे सपा जिला पंचायत सदस्य अवधेश प्रसाद गौतम सपा नेता सुरेंद्र वर्मा दिलीप यादव रुद्र सुषमा सिंह विनोद तिवारी अश्वनी यादव सहित विद्यालय के अध्यापक अध्यापिकाएं छात्र-छात्रा मौजूद रहे।