अयोध्या। सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2025 के परिणामों ने एक बार फिर साबित कर दिया कि कड़ी मेहनत और समर्पण का कोई विकल्प नहीं होता। सनबीमस्कूलअयोध्या के छात्र-छात्राओं ने इस वर्ष के 10वीं एवं 12वीं कक्षा के परिणामों में शानदार प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम रोशन किया है।
12वींकक्षा में विद्यालय का शत–प्रतिशत परिणाम आया, जिसमें प्रखरसिंह ने 98.8% अंकों के साथ टॉप किया। आदित्यप्रतापसिंह ने 98% अंक अर्जित कर दूसरा स्थान प्राप्त किया, जबकि प्रतिज्ञाशर्मा और अनुभवकुमारदुबे ने 93.2%, प्रांजलजायसवाल और रिद्धिमामौर्या ने 92.2%, तथा शेखरसिंह ने 91.2% अंक प्राप्त किए।
10वींकक्षा में भी विद्यार्थियों ने कमाल का प्रदर्शन किया। वंशपाण्डेय और श्रेयांशद्विवेदी ने 95.6% अंक हासिल किए, जबकि गरिमाराजपूत ने 95.2% और आर्यासिंह व सेरेना ने 95% अंक प्राप्त कर विद्यालय का मान बढ़ाया।
विद्यालय प्रबंधन ने इस शानदार सफलता पर छात्रों को बधाई दी। चेयरमैनसोहनलालयादव, निदेशकबृजेशयादव, निदेशिकामेघायादव और प्रिंसिपलरश्मिभाटिया ने छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह उपलब्धि छात्रों की मेहनत, शिक्षकों के मार्गदर्शन और अभिभावकों के सहयोग का परिणाम है।