अंबेडकर नगर। विभिन्न महाविद्यालयों के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने युवा एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार एवं क्षेत्रीय निदेशालय राष्ट्रीय सेवा योजना लखनऊ के तत्वाधान में संचालित छात्र पुलिस अनुभवात्मक अधिगम कार्यक्रम का द्वितीय चरण के अंतर्गत बुधवार को महिला थाना से शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर महिला थाना प्रभारी शिवांगी त्रिपाठी , महिला थाना सह प्रभारी सुषमा मौर्या एवं जिला नोडल अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना डॉ. दिनेश वर्मा ने स्वयं सेवकों को आगमी प्रशिक्षण के लिए अपनी शुभकामनाएं दी और उन्हें अगले एक महीने 120 घंटे के लिए प्रशिक्षण से संबंधित थानों में उपस्थित होकर पुलिस की कार्यात्मक प्रक्रिया और उनके कौशल को सीखने की बात कही साथ ही साथ छात्रों ने महिला थाने में उपस्थित होकर कार्यालय, जनसुनवाई कक्ष, साइबर सेल ,महिला हेल्पडेस्क आदि का भ्रमण किया । साथ ही महिला थाना प्रभारी शिवांगी त्रिपाठी द्वारा बच्चों को प्रेरित किया गया और यह बताया गया कि किसी भी समस्या आने पर वे 1076 या 112 पर अपनी कंप्लेंट दर्ज कर सकते हैं । महिला थाना सह प्रभारी द्वारा छात्रों को महिला थाने में होने वाली प्रक्रियाओं के बारे में विस्तार से अवगत कराया गया।