जलालपुर अंबेडकर नगर। मालीपुर थाना क्षेत्र में छात्राओं का स्कूल जाना दुश्वार होता जा रहा है। मंगलवार को दिनदहाड़े एक 12 वर्षीय छात्रा से मनचलों ने सरेराह छेड़छाड़ कर दी। आरोप है कि युवक नशे की हालत में थे और छात्रा को अकेला पाकर फब्तियां कसने लगे। विरोध करने पर अभद्रता के साथ गालियां दी गईं और जान से मारने की धमकी भी दी। घटना के बाद पीड़िता के पिता की तहरीर पर पुलिस ने छह नामजद व एक अज्ञात युवक के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, किशोरी छात्रा मंगलवार को विद्यालय जा रही थी। रास्ते में रामपुर दुबे गांव निवासी सुरजीत, जगदीश, नवनीत, वीरेंद्र, धमरुआ निवासी दिनेश और एक अज्ञात युवक ने उसे घेर लिया। सभी युवक नशे की हालत में थे। उन्होंने छात्रा को अकेला पाकर अश्लील फब्तियां कसनी शुरू कर दीं। विरोध करने पर आरोपियों ने गालियां दीं और धमकाया। पीड़िता के अनुसार, सुरजीत ने जबरन उसका हाथ पकड़कर छेड़खानी भी की। छात्रा के शोर मचाने पर सभी युवक मौके से भाग निकले।
घटना के बाद डरी-सहमी छात्रा किसी तरह विद्यालय पहुंची और प्रधानाचार्य को आपबीती बताई। प्रधानाचार्य की मदद से छात्रा के पिता को सूचना दी गई। पिता ने मालीपुर थाने पहुंचकर नामजद तहरीर दी।
मालीपुर थाना अध्यक्ष स्वतंत्र कुमार मौर्य ने बताया कि घटना को गंभीरता से लेते हुए सुरजीत, जगदीश, नवनीत, वीरेंद्र, दिनेश और एक अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच जारी है और जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र में एंटी रोमियो दल की निष्क्रियता के चलते मनचलों के हौसले बुलंद हैं। अगर समय रहते कड़ा एक्शन नहीं लिया गया, तो छात्राओं की सुरक्षा गंभीर संकट में पड़ सकती है।