बसखारी अंबेडकर नगर। ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आने से कोचिंग पढ़कर लौट रही 13 वर्षीय किशोरी गंभीर रूप से घायल हो गई। वही मामले में घायल किशोरी की मां के प्रार्थना पत्र पर बसखारी पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत ट्रैक्टर ट्राली को कब्जे में ले लिया है। घायल किशोरी की हालत नाजुक बताई जा रही है। चांदनी पुत्री सुरेश कुमार निवासी रुस्तमपुर कोचिंग पढ़कर घर लौट रही थी कि इसी बीच पीछे से आ रही ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल अवस्था में किशोरी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अगडंगा ले जाया गया।जहां पर उसकी हालत को गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने उसे रेफर कर दिया गया। इसके बाद परिजनों के द्वारा एंबुलेंस से महामाया मेडिकल कॉलेज व वहां से रेफर होने के बाद लाइफ लाइन हॉस्पिटल में घायल किशोरी का इलाज चल रहा है।जहां पर उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। इस मामले में घायल किशोरी की मां गुड़िया देवी ने ट्रैक्टर चालक इंद्रजीत पुत्र रामदुलार यादव निवासी शाह पुर महमूद पुर थाना बसखारी के विरुद्ध लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाकर उसकी पुत्री को घायल किए जाने का आरोप लगाते हुए प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। पीड़िता के प्रार्थना पत्र पर बसखारी पुलिस ने मामले से संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर ट्रैक्टर ट्राली को कब्जे में ले लिया है। इस संदर्भ में थाना प्रभारी निरीक्षक संत कुमार सिंह ने बताया कि मामले में मुकदमा पंजीकृत कर ट्रैक्टर ट्राली को कब्जे में ले लिया गया है। चालक की भी गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए गए।