अयोध्या। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अयोध्या महानगर के द्वारा जनपद में सात दिवस का प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाकर छात्राओं को आत्म रक्षा का प्रशिक्षण दिया गया। विद्यार्थी परिषद ने प्रशिक्षण के अंतिम दिन डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय अयोध्या में मेगा डेमो स्ट्रेशन का कार्यक्रम आयोजित कर प्रशिक्षण में प्रतिभाग करने वाली छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अयोध्या महानगर द्वारा छात्राओं की आत्मरक्षा प्रशिक्षण हेतु चलाए जा रहे “मिशन साहसी“ अभियान का मेगा डिमांस्ट्रेशन का डॉ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के दीक्षा भवन परिसर में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य कुलानुशासक प्रो. अजय प्रताप सिंह, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. मंजूषा पाण्डेय, चिकित्साधिकारी डॉ प्रीति पांडेय, प्रान्त छात्रा प्रमुख मोनिका परमार, राज्य विश्वविद्यालय कार्य के राष्ट्रीय संयोजक अंकित शुक्ल, विभाग छात्रा प्रमुख सौम्या, महानगर अध्यक्ष डॉ मुकेश वर्मा व महानगर मंत्री अंशुमान सिंह ने किया।
महानगर संगठन मंत्री अंकित ने बताया कि जब हम लड़कियों के बारे में बात करते हैं तो हम वास्तव में देश की आधी आबादी के बारे में बात करते हैं। यदि आप चाहते हैं की हमारा देश तरक्की करे तो हमें प्रत्येक नारी की शिक्षा के साथ उनके आत्मरक्षा की भी चिंता करनी चाहिए। कार्यक्रम का संचालन कुमारी याशनी दीक्षित इकाई मंत्री ने किया
प्रशिक्षकों द्वारा सामूहिक प्रदर्शन कराया गया तत्पश्चात कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाली लगभग 700 छात्राओं को प्रशस्ति पत्र वितरित किए गए। कार्य्रकम में प्रमुख रूप से प्रान्त खेल आयाम प्रमुख अनुराग मिश्रा प्रान्त सविष्कार प्रमुख आशुतोष राणा महानगर सहमंत्री विराट महानगर सोशल मीडिया प्रमुख अंश जायसवाल इकाई उपाध्यक्ष शेषमणि प्रशांत नेहा मिश्रा, सचिन सिंह झुनझुनवाला पीजी कॉलेज के इकाई अध्यक्ष नवनीत शुक्ला उपस्थित रहे