◆ सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन
अयोध्या। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने राष्ट्रीय पात्रता सह-प्रवेश परीक्षा (नीट-यूजी 2024) के आयोजन के दौरान गड़बड़ियों तथा परीक्षा परिणाम घोषित होने के उपरांत प्रवेश परीक्षा की प्रक्रिया व परीक्षा परिणाम पर उठ रहे प्रश्नों के समाधान के लिए सीबीआई जाँच की करते हुए अयोध्या महानगर मंत्री सत्यम दुबे के नेतृत्व में सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौपा गया ।
अभाविप के महानगर मंत्री सत्यम दुबे ने कहा कि नीट-यूजी की परीक्षा परिणाम के संदर्भ में अभ्यर्थियों के बीच गड़बड़ी का संदेह है, इस पूरे प्रकरण की सीबीआई जाँच कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। नीट के परीक्षा परिणाम में एक ही सेंटर से कई टॉपर्स होने से इस वर्ष के परीक्षा परिणाम पर कई तरह से संदेह उत्पन्न हो रहा है। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी पर पहले भी यूजीसी-नेट आदि परीक्षाओं के आयोजन के संदर्भ में सवाल खड़े हुए थे। नीट परीक्षा के आयोजन में जो गड़बड़ियां हुई हैं, उसके लिए इस पूरे विषय से सम्बद्ध ब्यूरोक्रेसी जिम्मेदार है।
अभाविप के आयाम विकासार्थ विद्यार्थी के प्रांत सयोंजक शिवम मिश्रा ने कहा कि नीट परीक्षा परिणाम आने के बाद विद्यार्थियों की आत्महत्या करने की मामले हुए हैं, यह अत्यंत दुखद है। इस मामले में उचित कार्रवाई होनी चाहिए जिससे छात्रों में परीक्षा के आयोजन को लेकर भरोसे की स्थिति बने।
ज्ञापन देने में वालों में विभाग सह संयोजक अंशुमान सिंह, स्कूली विद्यार्थी प्रांत संयोजक आशुतोष राणा, महानगर सहमंत्री शशांक सिंह विद्यार्थी, अंश जायसवाल, किशन सिंह, प्रियांशु तिवारी, महेश पांडे, ऋषभ पांडेय, अनादि पांडेय, वैभव सिंह, संतोष शुक्ला, अवध विश्वविद्यालय विस्तारक सोनी मौर्य सहित आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।