आलापुर अम्बेडकर नगर। जय बजरंग बाल विद्या मंदिर रामनगर की छात्रा अरूणिमा जयसवाल को एक दिन का तहसीलदार बनाया गया । मालूम हो एक दिन के लिए तहसीलदार बनी छात्रा अरूणिमा ने जनसुनवाई करते हुए लोगों की समस्याओं को सुना और उनकी समस्याओं के निस्तारण का भरोसा दिलायी । वहीं उपस्थित तहसीलदार सुनील कुमार से बातचीत कर पद की गरिमा भाषा शैली जनसमस्याओं के निस्तारण किस तरीके से करना चाहिए, सरकारी भूमि पर अतिक्रमण किए हुए लोगों से भूमि मुक्त कैसे कराए जाये, रास्ते के विवाद सहित अन्य मामलों के बारे में जानकारी प्राप्त की । तहसीलदार सुनील कुमार छात्रा अरूणिमा के हौसले को बुलंद कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए तहसील में होने वाले कार्यों की बाखूबी जानकारी दिए। जिसे छात्रा अरूणिमा जयसवाल एवं छात्र आनंद जयसवाल ने बड़ी बेबाकी से सुना और तहसीलदार आलापुर द्वारा दी गई जानकारी को एक अविस्मरणीय क्षण बताया ।