बसखारी अंबेडकर नगर। नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा के चेयरमैन की कार्यशैली को देखकर नायक फिल्म की बरबस याद आने लगती है। नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा के नवनिर्वाचित चेयरमैन ओमकार गुप्ता की वर्तमान कार्यशैली एवं नायक फिल्म के हीरो अनिल कपूर कार्यशैली काफी मेल खा रही है। ओमकार गुप्ता ने शपथ ग्रहण के दौरान ही 2014 कि लोकसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत पाने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा दिए गए नारे ना खाऊंगा ना खाने दूंगा को दोहराते हुए नगर पंचायत के कर्मचारियों को भ्रष्टाचार से दूर रहने की चेतावनी दी थी। नवनिर्वाचित चेयरमैन ओमकार गुप्ता के द्वारा दिए गए इस चेतावनी को कुछ कर्मचारियों ने चुनावी भाषण समझ कर नजरअंदाज करना शुरू कर दिया। जिसका परिणाम भी उन्हें भुगतना पड़ रहा है। नगर पंचायत चेयरमैन पद का शपथ लेने के बाद ओमकार गुप्ता के सामने पानी टैंकर को लेकर एक कर्मचारी के द्वारा घूस लेने का एक मामला आया था। उस मामले में ओमकार गुप्ता ने उक्त कर्मचारी को सस्पेंड करने का निर्देश देते हुए सभी नगर पंचायत कर्मचारियों को जनता से नाजायज एक पैसा भी लेने से मना किया था। लेकिन उसमें कोई सुधार नहीं हुआ। नगर पंचायत के कर्मचारी के द्वारा जन्म प्रमाण पत्र बनवाने आये एक नागरिक से 5 रुपए के स्थान पर ₹100 ले लिया गया। बुधवार को जन सुनवाई के दौरान जब पीड़ित व्यक्ति ने नगर पंचायत अध्यक्ष से इसकी शिकायत की तो नगर पंचायत अध्यक्ष ओमकार गुप्ता ने तुरंत ही इस मामले में अपने स्तर से जांच कर नगर पंचायत कार्यालय सहायक आनंद कुमार को सस्पेंड करने का निर्देश जारी कर दिया। साथ ही अन्य कर्मचारियों को पुनः चेतावनी देते हुए कहा कि नगर पंचायत में भाजपा की ट्रिपल इंजन की सरकार बन चुकी है। जिसमें जनता का सम्मान सर्वोपरि है। नगर पंचायत कार्यालय में आने वाली जनता का सम्मान और नगर पंचायत कार्यालय में किसी भी प्रकार के भ्रष्टाचार की शिकायत आने पर जिम्मेदार कर्मचारियों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।