जलालपुर अंबेडकर नगर। भ्रष्टाचार पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि किसी भी दशा में भ्रष्टाचार से समझौता नहीं किया जाएगा जो भी भ्रष्टाचार में लिप्त पाया जाएगा उसके साथ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उक्त बातें जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने जलालपुर तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान कहीं। उन्होंने कहा कि जो भी लोग भ्रष्टाचार में लिप्त पाए जाएंगे उन्हें किसी भी हालत में बक्सा नहीं जाएगा और कड़ी कार्रवाई की जाएगी सरकार की मंशानु रूप कार्य करना ही पड़ेगा इससे इतर कार्य करने वाले सावधान रहे । प्रेसवार्ता के दौरान उन्होंने यह भी कहा कि सोशल मीडिया ,प्रिंट मीडिया या कहीं से भी कोई खबर आती है उस मामले को संज्ञान में लेकर जांच कराया जाएगा अगर सही पाया जाता है तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी जहां भी कोई कार्य या निर्माण हो रहा है उसमें अधिकारियों, कर्मचारियों को गुणवत्ता में विशेष ध्यान रखकर कार्य करना चाहिए साथ ही एसडीएम आवास के सामने हो रहे नाली निर्माण के जवाब में बताया कि इसकी जांच होनी चाहिए अगर इसमें कमी पाई जाती है तो उन सबके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। इस दौरान कल 117 मामले आए जिसमें से सात का निस्तारण मौके पर किया गया। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर कौस्तुभ ,सीडीओ अनुराग जैन, उप जिलाधिकारी सुभाष सिंह तहसीलदार संतोष कुमार समेत तमाम विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।