अम्बेडकर नगर। विशेष कार्याधिकारी राज्य निर्वाचन आयोग उत्तर प्रदेश पी.सी.एफ.के निर्देश पर जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन की अध्यक्षता में नगर निकाय चुनाव के दृष्टिगत कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित किया गया। बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा शांतिपूर्ण ,निष्पक्ष एवं पारदर्शी निर्वाचन सुनिश्चित किए जाने के लिए जनपद में अवैध शराब की भठ्ठीया न लग पाए और यदि लग गई हैं तो उन्हें ध्वस्त करते हुए इस प्रकार के असामाजिक एवं अवांछनीय तत्वों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करना तथा तस्करी पर प्रभावी रोक लगाते हुए तस्करों के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई सुनिश्चित किया जाए।
इसके अतिरिक्त अवैध शस्त्र एवं विस्फोटक बनाने वाली गैर कानूनी फैक्ट्रियों को ध्वस्त करना है एवं उनके विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई किया जाए, स्क्रीनिंग कमेटी स्क्रीनिंग का कार्य तत्काल प्रभाव से प्रारंभ कर दी जाय और उक्त कार्रवाई प्रत्येक दशा में नौ दिसंबर तक पूर्ण कर दिया जाय, स्क्रीनिंग कमेटी द्वारा लिया गया निर्णय अंतिम होगा तथा अन्य बिंदुओं पर चर्चा किया गया। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि नगरीय क्षेत्रों तथा उनकी सीमा से 10 किलो मीटर रेडियस में लाइसेंसी अपना शस्त्र दिनांक नौ दिसंबर तक अवश्य जमा करें अन्यथा की दशा में आवश्यक कार्रवाई तय की जाएगी।बैठक के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक संजय राय, अपर उप जिलाधिकारी मोहन लाल गुप्ता, समस्त उपजिलाधिकारी ,क्षेत्राधिकारी तथा संबंधित विभाग के अधिकारी /कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।