अंबेडकर नगर। बीएनकेबी पीजी कॉलेज अकबरपुर में संचालित हो रहे राष्ट्रीय सेवा योजना प्रथम इकाई के विशेष शिविर के तीसरे दिवस स्वयं सेवकों द्वारा चयनित ऊंचे गांव में बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ विषय पर नुक्कड़ नाटक किया गया, जिसके माध्यम से ग्राम वासियों को इस संबंध में प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम अधिकारी दिनेश वर्मा ,सभासद विनय कुमार वर्मा द्वारा बच्चों के साथ घर घर जाकर उनका सहयोग किया गया। सभासद ने ग्राम वासियों को बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ के संबंध में अवगत कराया। द्वितीय सत्र में इस विषय पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया जिससे में मुख्य वक्ता आलोक कुमार तिवारी असिस्टेंट प्रोफेसर बी एड विभाग रहे और बच्चों को इस संबंध में विस्तार से अवगत कराते हुए अपने ग्राम एव परिवार स्तर पर प्रोत्साहित करने का आह्वान किया। कार्यक्रम में स्वयंसेवक साक्षी विश्वकर्मा, नंदिता सिंह,नेहा शुक्ला जाबीन खान और सुमन लता ने भी अपने विचार व्यक्त किए साथ महाविद्यालय के विजय कुमार गुप्ता, विवेक कुमार तिवारी, हरिओम शर्मा, अरविंद यादव, आशीष कुमार चतुर्वेदी , अभिनव श्रीवास्तव, संतोष कुमार वर्मा अखिलेश कुमार वर्मा सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहेl