जलालपुर अंबेडकर नगर । गयासपुर गांव से चोरी हुई ट्राली आजमगढ़ स्थित एक पेंटर की दुकान से किसान ने बरामद किया, और पुलिस को इसकी जानकारी दी। पुलिस ने कृषक द्वारा बताए गए पेंट की दुकान पर पूछताछ के लिए टीम रवाना कर दिया है। उल्लेखनीय है कि जलालपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत गयासपुर गांव से मंगलवार रात्रि में कुछ अज्ञात चोरों ने गयासपुर गांव के बाहर स्थित जालंधर सिंह के घर के सामने से चोरों ने ट्रैक्टर से ट्राली को अलग कर उठा ले गए। सुबह होते ही जैसे ही घर वालों को इसकी जानकारी लगी तो खोजबीन जारी हुआ। आसपास चौराहे पर पता किया गया, सीसी कैमरा खंगाला गया तो पता चला चोरों द्वारा ट्राली ले जाने का लोकेशन किछौछा दरगाह के पास सीसी कैमरे में बसखारी की तरफ जाते दिखाई दिया। इस संबंध में कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज किया गया है आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम रवाना हुई है।