Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या जनवरी तक एसटीएफ को अयोध्या में मिल जाएगा नया कार्यालय भवन

जनवरी तक एसटीएफ को अयोध्या में मिल जाएगा नया कार्यालय भवन

0
8

अयोध्या। लम्बे समय से अयोध्या मे स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) के कार्यालय की आवश्यकता महसूस की जा रही थी। सरकार द्वारा अयोध्या मे एसटीएफ के कार्यालय के लिए भवन निर्माण के लिए 9.48 करोड़ रुपये का बजट उपलब्ध कराया है जिससे एसटीएफ के कार्यालय का निर्माण कार्य प्रारम्भ हो गया है। अयोध्या में गोलाघाट मार्ग पर बन रहे एसटीएफ के कार्यालय का निर्माण लगभग 40 प्रतिशत पूरा हो चुका है। ग्राउंड फ्लोर से लेकर यह भवन पांच मंजिल मे बनाया जा रहा है। एसटीएफ कार्यालय के निर्माण का दायित्व पीडब्ल्यूडी विभाग को सौंपा गया है। इस भवन का निर्माण 1995.12 वर्ग मीटर मे किया जा रहा है।

एसटीएफ कार्यालय के लिए बनाए जा रहे भवन के ग्राउंड फ्लोर पर 211.39 वर्ग मीटर मे पार्किंग बनाई जाएगी। अधीक्षण अभियंता सीडी टू उमेश चन्द्र ने बताया कि भवन का निर्माण 16 जनवरी 2025 तक पूरा कर लिया जाएगा। मुख्य भवन के भूतल की स्लैब का कार्य पूरा हो चुका है। प्रथम तल व द्वितीय तल का भी स्लैब का कार्य लगभग पूरा हो चुका है। जनवरी तक एसटीएफ कार्यालय तैयार कर हैंडओवर कर दिया जाएगा।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here