अंबेडकर नगर। जिलाधिकारी अविनाश सिंह द्वारा विकास खंड जलालपुर में उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा संचालित महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के साथ वार्ता की, जिसमें महिलाओं द्वारा विभिन्न प्रकार के किए गए स्वरोजगारों के संबंध एवं उसकी उपलब्धियों से संबंधित अपने अनुभवों को साझा किया गया। उनके द्वारा अवगत कराया गया कि स्वयं का रोजगार करने से उनके सामाजिक स्थिति में काफी सुधार हुआ है और आर्थिक स्थिति निरंतर मजबूत हो रही है। इससे उनका जीवन सुखमय होता जा रहा है। जिलाधिकारी ने महिलाओं को आजीविका गतिविधियों में दूर की सोच विकसित करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने महिलाओं से कहा कि निरंतर कड़ी मेहनत से वे अपने बिजनेस को आगे बड़े पैमाने पर कर सकती हैं और समाज में अपनी एक नई पहचान बन सकती हैं, जिसमें सरकार भी उन्हें पूर्ण सहयोग प्रदान करेगी। इस अवसर पर आजीविका मिशन की तरफ से 14 आजीविका गतिविधियां कर रही महिलाओं ने अपने स्टाल लगाए थे जिसमें मधुमक्खी पालन, ऑर्गेनिक सब्जी, मिट्टी के कुल्हड़ व दीपक बनाने, ट्रैकसूट बिक्री, दोना पत्तल, मिठाई आदि के स्टॉल सम्मिलित रहे। जिसको देखकर जिलाधिकारी ने महिलाओं के अपने बिजनेस एवं कार्य के प्रति समर्पण और लगन की काफी प्रशंसा करते हुए उनका मार्गदर्शन किया। कार्यक्रम में परियोजना निदेशक अनिल सिंह ,उप जिलाधिकारी पवन कुमार जायसवाल, खंड विकास अधिकारी राम बिलाश, सहायक विकास अधिकारी गोरखनाथ मिश्रा, ए0डी0ओ0 पंचायत बृजेश तिवारी, ज्वाइंट बीडीओ पवन कुमार, जिला मिशन प्रबंधक अतुल चौधरी, हरेंद्र सिंह ब्लॉक मिशन प्रबंधक विकास कुमार, सुनील कुमार, रीना अग्रहरि समेत बड़ी संख्या में आजीविका मिशन की उद्यमी दीदियां उपस्थित रहीं l