अयोध्या। जिले में निजी निवेश से टूरिस्ट बसों के ठहराव के लिए निजी निवेश से बस स्टेशन का निर्माण कराया जाएगा। जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में स्टेज कैरिज बस अड्डा, कांडेक्ट कैरिज और ऑल इंडिया टूरिस्ट बस पार्क की स्थापना पर चर्चा की गई। स्थापना सम्बन्धी प्रक्रियात्मक कार्य जिलाधिकारी ंकी अध्यक्षता में गठित बस अड्डा/बस पार्क नियामक प्राधिकारी के द्वारा की जानी है।
बैठक में सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) आर. पी. सिंह ने बताया कि स्टेज कैरिज बस अड्डा, कांडेक्ट कैरिज व ऑल इंडिया टूरिस्ट बस पार्क स्थापना एवं विनियमन नीति 2025 के तहत निजी निवेश को प्रोत्साहित करते हुए इन सुविधाओं के विकांस की योजना बनाई गई है।
जिलाधिकारी ने बताया कि योजना के तहत इच्छुक निजी निवेशकों से सुल्तानपुर रोड, साकेत पेट्रोल पंप (बूथ नं. 4) और मोहबरा चौराहे के आस-पास प्रस्तावित स्थलों पर बस अड्डा व बस पार्क की स्थापना हेतु 31 मई तक आवेदन मांगे गए हैं। जिसे सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) के कार्यालय में जमा करना होगा। उन्होंने कहा कि आवेदन प्रक्रिया को पारदर्शी और सरल बनाया जाए, साथ ही विस्तृत जानकारी कार्यालय के सूचना पट और जनपद की वेबसाइट पर अपलोड की जाए। बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन अनिरुद्ध प्रताप सिंह समेत संबंधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।