अयोध्या। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से शुक्रवार को जारी किए गए बोर्ड परीक्षा परिणाम में एसएसवी इंटर कॉलेज का परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा है। बोर्ड परीक्षा में इस बार इंटर के 376 जबकि हाई स्कूल के 344 छात्रों ने प्रतिभाग किया था।
प्रधानाचार्य डॉ. मणिशंकर तिवारी ने बताया कि विद्यालय के 90 फीसदी से अधिक विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी में सफलता प्राप्त की है। उन्होंने बताया कि ऋषभ यादव 93.60, दीपक 92.89, आर्यन 92.76, अभिषेक कुमार 91.96, आर्यन वर्मा 88.6, अभिजीत यादव 87.66, पुनीत कुमार 87.16, देवेश पाण्डेय 85.80, पुरुषोत्तम पाण्डेय 85.78, शांतनु सोनी 85.26, शिवांशु शुक्ला 84.89 सहित कई विद्यार्थी ने सफलता प्राप्त की है तो विभिन्न विषयों में भी कई विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद विद्यालय के उप प्रधानाचार्य महेश नारायण यादव, परीक्षा प्रभारी डॉ .देवेंद्र कुमार मिश्रा, सुरेन्द्र देव तिवारी, रवि प्रकाश श्रीवास्तव, अनिल मिश्रा, शशांक मिश्रा, अखिलेश शर्मा, उत्कर्ष सिंह व लिपिक सचिन गुप्ता सहित कई शिक्षकों ने छात्रों को मिष्ठान खिलाकर उनका उत्साह वर्धन किया।