Monday, January 20, 2025
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअयोध्याएसएसबी इंटर कॉलेज का वार्षिक समारोह सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ संपन्न

एसएसबी इंटर कॉलेज का वार्षिक समारोह सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ संपन्न

Ayodhya Samachar


अयोध्या। कर्तव्य भाव और समर्पण जिस समाज में होता है वह राष्ट्र उन्नति करता है। राष्ट्र सर्वोपरि की भावना किसी भी राष्ट्र को विकासशील देश की श्रेणी से विकसित देश की श्रेणी में सहज ले जाने में समर्थ है। यह बात पंडित रवि शंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर छत्तीसगढ़ के कुलपति प्रोफेसर सच्चिदानंद शुक्ला ने कही। वे एसएसवी इंटर कॉलेज में आयोजित वार्षिक समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि जब एक दूसरे के सहयोग की भावना होती है तब कोई भी संस्थान और शिक्षा जगत प्रगति करता है। उन्होंने कहा कि विकसित भारत के सपनों को पूरा करने के लिए यह जरूरी है कि हम सामंजस्य और सहयोग की भावना से आगे बढ़े। उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग का संचालन जब सरकार करती है तब गुणात्मकता में वो वृद्धि नहीं होती है जो समाज के द्वारा संचालन में सामने आती है।

अध्यक्षता कर रहे विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्य विनय कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि संस्कार सर्वथा श्रेष्ठ होते हैं। संस्कार से ही व्यक्तित्व का निर्माण होता है। उन्होंने कहा कि अच्छा सोचने वाला अच्छा कार्यकर्ता होता है। इसलिए हमेशा अच्छा विचार करें।

विशिष्ट अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. पवन कुमार तिवारी ने कहा कि जब स्वस्थ हृदय से कोई विचार और भाव मन में लाया जाता है तो सफलता अवश्य मिलती है। उन्होंने सभी विद्यार्थियों को परिश्रम और लगन से कार्य करने की सीख दी। उन्होंने कहा कि सर्वोत्तम मुकाम हासिल हो जाय तब उसपर बने रहना कठिन होता है। आचार्य जयशंकर ने कहा कि सर्वे भवंतु सुखना की भावना राष्ट्र का कल्याण करती है। साथ ही स्वयं के विकास में भी सहायक होती है।

प्रधानाचार्य डॉ. मणि शंकर तिवारी ने कहा कि प्रभु श्री राम की धरती पर निष्ठा, कर्तव्य और स्वाभिमान के साथ अपने वचन को धारण करने की शक्ति है। इस शक्ति से ही संपूर्ण विकास संभव है। उन्होंने कहा कि कर्तव्य पथ पर बढ़ते हुए नित्य नए आयाम रचने का साहस सफलता दिलाता है।

धन्यवाद व्यक्त करते हुए विद्यालय की प्रबंधक सुश्री शशि मेहरोत्रा ने विद्यालय की प्रगति और इसके उत्तरोत्तर विकास पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि किसी विद्यालय की मूल अवधारणा और प्राथमिकता विद्यार्थियों के कौशल में होनी चाहिए। विद्यालय के शिक्षक डॉ. देवेंद्र कुमार मिश्रा ने विद्यालय का इतिहास सभी के समक्ष रखा। समारोह का संचालन विद्यालय के शिक्षक विवेकानंद पांडेय और छात्र निर्मल यादव और शशांक त्रिपाठी ने किया।


विद्यालय की सौरभ पत्रिका के 51वें अंक का अतिथियों ने किया विमोचन


समारोह के आरंभ में लेफ्टिनेंट उमाकांत भारती के निर्देशन में एनसीसी कैडेट ने अतिथि को गार्ड ऑफ ऑनर दिया। अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित किया। अतिथियों ने विद्यालय की पत्रिका सौरभ का विमोचन किया। विद्यालय के छात्रों ने स्वस्तिवाचन, एकात्मता मंत्र, स्वागत गीत, सरस्वती वंदना, मोटिवेशनल सोंग, लोकगीत, एकांकी, स्वच्छता पर आधारित ग्रुप डांस और पिरामिड निर्माण का प्रदर्शन कर सभी को विभोर कर दिया।

समारोह में भारत मौसम विज्ञान विभाग द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित छात्र अनुराग, मुकुंदी देवी मेहरोत्रा मेमोरियल अवार्ड में 11000-11000 रुपए की धनराशि से पुरस्कृत छात्र आदित्य और आलोक तिवारी, रोटरी क्लब सम्मान के लिए छात्र आदित्य कुमार, देवराज साहनी, विशाल मिश्रा, आलोक यादव सहित काव्य पाठ, संगीत, सुलेख, हिंदी श्रुति लेख, अंताक्षरी, निबंध, भाषण, स्काउट, रेड क्रॉस, खेल, विज्ञान प्रदर्शनी, एनसीसी, सांस्कृतिक कार्यक्रम, नाटक के 300 से अधिक विद्यार्थियों को मुख्य अतिथि व अन्य अतिथियों ने पुरस्कृत किया।

प्रधानाचार्य डॉ. तिवारी ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर उन्हें सम्मानित किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंध समिति के सदस्य अनिल अग्रवाल, शिक्षक अभिभावक संघ के पूर्व अध्यक्ष रमाकांत पांडेय, जयस राज वर्मा, राम नेग गौतम, अंबेडकर नगर विद्यालय के प्रबंधक त्रियुग नारायण तिवारी, पूर्व प्रबंधक पुनीत मेहरोत्रा, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष विजय गुप्ता, राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य ओंकार नाथ, उप प्रधानाचार्य राम निहोर, राजकीय हाई स्कूल के प्रधानाचार्य बसंत कुमार, मनूचा महिला महाविद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ. मंजूषा मिश्रा, प्रधानाचार्य राम प्रिया शरण सिंह, डॉ. उदयभान सिंह, डॉ. शिव कुमार मिश्रा, डॉ. राम सुरेश मिश्रा, अशोक कुमार तिवारी, डॉ रामकृष्ण मिश्रा, मदन मोहन त्रिपाठी, कनोस कान्वेंट गर्ल्स इंटर कॉलेज की शिक्षिका हेमलता शुक्ला, रोटरी क्लब के पदाधिकारी अमित दिवाकर, नीरज श्रीवास्तव, अमित रस्तोगी, विद्यालय के शिक्षक कृष्ण कुमार त्रिपाठी सुरेंद्र तिवारी अनिल मिश्रा सहित कई शिक्षक व गणमान्य मौजूद रहे।

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments