अम्बेडकर नगर। जिला मुख्यालय पर स्थित बीएनकेबी महाविद्यालय के 6/65वीं बटालियन एन. एन. सी. द्वारा राष्ट्रीय खेल दिवस( मेजर ध्यानचंद के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में ) फिटनेस रन और फिट इंडिया प्रतिज्ञा का आयोजन किया गया। फिटनेस रन में 6/65वीं बटालियन के अतिरिक्त 3/65वीं बटालियन और 263 जूनियर डिवीजन एन. एन. सी. के कैडेट्स ने भी बी. एन. इंटर कॉलेज के खेल मैदान पर प्रतिभाग किया।
इस अवसर बीएनकेबी महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. शुचिता पांडेय ने अपने उद्बोधन में कहा कि खेल अनुशासन, सम्मान, दोस्ती, नेतृत्व, लचीलापन, टीम वर्क और विपरीत परिस्थितियों पर काबू पाना सिखाते हैं। यह एक छात्र की वृद्धि और विकास का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। एक अच्छे शिक्षण संस्थान का लक्ष्य छात्रों की शारीरिक क्षमताओं में सुधार करना और उन्हें अच्छे खेल कौशल की भावना सीखने में मदद करना है। खेल दिवस समारोह खेल के प्रति हम सभी की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। हम अपने छात्रों को खेल भावना और कभी हार न मानने की भावना सिखाते हैं। छात्रों को खेल दिवस की उन गतिविधियों में भाग लेना चाहिए जिनमें उन्हें मज़ा आता है और जिन खेलों में वे अपना करियर बनाना चाहते हैं, उनमें भाग लेना चाहिए क्योंकि खेलों में भाग लेने से उन्हें अपने शारीरिक स्वास्थ्य में सुधार करने में मदद मिलेगी और उन्हें अच्छी तरह से सामना करने और अध्ययन करने के लिए मानसिक ऊर्जा मिलेगी।
इस अवसर पर बी.एन. इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. शंकर कुमार चौधरी, 6/65वीं बटालियन एन. एन. सी. के एन. ओ. लेफ्टिनेंट (डॉ.) विवेक तिवारी, लेफ्टिनेंट राजेश कुमार, थर्ड ऑफिसर सुरेंद्र वर्मा, नायब सूबेदार गणेश कुमार मल्ल, हवलदार बादल क्षत्रिय समेत फिटनेस रन प्रतियोगिता में एन.एन.सी. कैडेट्स के अतिरिक्त बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया।