Saturday, November 23, 2024
HomeNewsखेल किसी हराने के नही अपितु आगे बढ़ने की होती है र्स्पधा...

खेल किसी हराने के नही अपितु आगे बढ़ने की होती है र्स्पधा – बेबी रानी मौर्या

Ayodhya Samachar


◆ खेल की सुंदरता न केवल जीतने की आदत विकसित करने में बल्कि आत्म-सुधार की निरंतर खोज – सांसद लल्लू सिंह


◆ तीन दिवसीय सांसद प्राइज मनी महिला खेल प्रतियोगिता का हुआ समापन


अयोध्या। तीन दिवसीय सांसद प्राइज मनी महिला खेल प्रतियोगिता का समापन हो गया। समापन समारोह की मुख्य अतिथि बाल विकास एवं महिला कल्याण मंत्री बेबी रानी मौर्या के कार्यक्रम में पहुंचने पर महिला मोर्चा द्वारा तिलक, माला तथा रामनामा पहना कर उनका स्वागत किया गया। कार्यक्रम में विजयी खिलाडियों को नकद पुरूस्कार देकर सम्मानित किया गया। राष्ट्रीय व अर्न्तराष्टीय स्तर के खिलाडियों को भी सम्मानित किया गया।

इस दौरान महिला कल्याण मंत्री ने कहा कि खेल किसी हराने के नही अपितु आगे बढ़ने की र्स्पधा होती है। पीएम मोदी को धन्यवाद दे रहें है कि उन्होंने महिलाओं को आगे बढने का अवसर प्रदान किया है। नारी शक्ति वंदन अधिनियम, स्वंय सहायता समूह जैसी योजनाओं के माध्यम से नारी के जीवन स्तर में सुधार आया है। खेलों इण्डिया से युवाओं का रूझान खेलों की ओर बढा है। खेल जीवन में बहुत आवश्यक है इससे शरीर स्वथ्य रहता है। स्वथ्य शरीर के साथ ही जीवन लक्ष्य को पूर्ण किया जा सकता है।

सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि खेल की सुंदरता न केवल जीतने की आदत विकसित करने में है, बल्कि आत्म-सुधार की निरंतर खोज करने में भी है। खेल हमें सिखाते हैं कि उत्कृष्टता की कोई सीमा नहीं है और हमें अपनी पूरी ताकत से प्रयास करते रहना चाहिए। इसी प्रयास के साथ हम जीवन लक्ष्य की ओर अग्रसर होते हैं।

इस दौरान जिपअ रोली सिंह, पूर्व महापौर ऋषिकेश उपाध्याय, पूर्व विधायक रामू प्रियदर्शी, महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव, जिलाध्यक्ष संजीव सिंह, अवधेश पाण्डेय बादल, कमला शंकर पाण्डेय, ओम प्रकाश सिंह, आशा गौड़, डा सरोज मिश्र, आरटीओ रितू सिंह, चेयरमैन विजय लक्ष्मी जायसवाल, राकेश राना, ब्लाक प्रमुख दिनेश वर्मा, पूर्व चेयरमैन विजय गुप्ता, उपसभापति जयनारायण सिंह रिंकू, कबड्डी संघ के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह, अशोका द्विवेदी, बसंती सिंह, प्रतिमा शुक्ला, नीलम जायसवाल, यमुनोत्री केसरवानी, लक्ष्मी सिंह, स्वाती सिंह, मंजू गुप्ता, शैलेन्द्र कोरी, राघवेन्द्र पाण्डेय, परमानंद मिश्र, डा राकेश मणि, तिलकराम मौर्या, रवि सोनकर, इंद्रभान सिंह, इं रणवीर सिंह, गिरीश पाण्डेय डिप्पुल, चंद्रभान सिंह, मिंटू दूबे, लक्ष्मण वर्मा, सहित अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।


कबड्डी में पानी संस्थान व खो-खो में मांझगांव की टीम रही विजयी


प्रतियोगिता के परिणामों में कबड्डी में पानी संस्थान की टीम ने मैथोडिस्ट इंटर कालेज को हराया। खो-खो में माझगांव की टीम विजयी रही। रस्साकसी में मेथोडिस्ट गर्ल्स इं कालेज अयोध्या विजयी रहा।

100 मी. दौड़ में पलक तिवारी पूरा बाजार प्रथम, इशिका वर्मा नगर विद्यालय क्रीडा समिति द्वितीय, रेनू हैरिंग्टनगंज तृतीय, 200 मी. में पलक तिवारी पूरा बाजार प्रथम, शिवानी हैरिंग्टनगंज द्वितीय, इशिका वर्मा नगर विद्यालय क्रीडा समिति तृतीय, 400 मी में शिवानी प्रथम, आयूषी सिंह द्वितीय तथा लक्ष्मी तृतीय व 800 मी में नेहा प्रथम, शशी पाल द्वितीय तथा लक्ष्मी तृतीय स्थान पर रहीं। लम्बी कूद में नेहा हैरिंग्टनगंज प्रथम, दीपा बनीकोडर द्वितीय, तथा शालू तारून तृतीय स्थान पर रहीं। शील्ड, मेडल तथा नगद पुरूस्कार देकर विजेताओं तथा विजयी टीमों को सम्मानित किया किया।


प्रतियोगिता के दौरान राष्ट्रीय व अर्न्तराष्टीय स्तर के खिलाडियों को किया गया सम्मानित


खेल प्रतियोगिता के दौरान राष्ट्रीय व अर्न्तराष्टीय स्तर पर बेहतर प्रर्दशन करने वाली महिला खिलाडियों को सम्मानित किया गया। जिसमें एशियन जूनियर हैण्डवाल चैम्पियनशिप उज्बेकिस्तान तथा यूथ एशियन जूनियर हैण्डबाल चैम्पियनशिप कजाकिस्तान में र्स्वण पदक जीतने वाली आराधना त्रिपाठी को नकद पुरूस्कार व सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। सीनियर राष्ट्रीय हैण्डबॉल चैम्पियन शिप में कांस्य पदक जीतने वाली खिलाडियों निक्की, राजपति तथा सुवि को सम्मानित किया गया। टेनिस बॉल क्रिकेट इण्डो भूटान इण्डो नेपाल सीरीज के खिलाडियों ऋषिका तिवारी, मुस्कान जायसवाल, तृप्ती, दिव्यानी सिंह, नीलम निषाद, शालनी सिंह, विधि यादव, नेहा वर्मा अदबिया बानो तथा सेन्टल जोन सब जूनियर ताइक्वाडों चैम्पियनशिप र्स्वण पदक विजेता आराध्या मिश्रा, राष्टीय जूनियर ताईक्वाडो चैम्पियनशि में कास्य पदक विजेता पूजा यादव, आल इण्डिया विश्व विद्यालय ताइक्वांडो में र्स्वण पदक विजेता पूजा यादव, राष्ट्रीय शूटिंग चैम्पियनशिप में रितू सिंह व नीलू शर्मा को सम्मान पत्र, स्मृति चिन्ह व नकद पुरूस्कार से सम्मानित किया गया।

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments