◆ ग्राम सभा क्रिकेट टूर्नामेंट बसखारी का समारोह पूर्वक हुआ उद्घाटन
बसखारी अंबेडकर नगर। खेल शारीरिक विकास के साथ-साथ समाज में भाईचारे की भावना विकसित करने में अहम भूमिका निभाता है। खेल से जुड़ा हुआ व्यक्ति जहां बगैर किसी भेदभाव के विजय लक्ष्य की प्राप्ति के लिए टीम भावना से कार्य करता है और हार जीत के लिए एक दूसरे को बधाई देकर एक सुदृढ़ भाईचारा युक्त समाज का निर्माण करने में सहायक होता है। वही उसका शारीरिक और मानसिक विकास भी खेल के जरिए होता है। उक्त बातें युवा भाजपा नेता एवं नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा के अध्यक्ष पद के लिए भाजपा से प्रबल दावेदार ओमकार गुप्ता ने सोमवार को एक क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन करने के दौरान कही। मंगलवार को ग्राम सभा क्रिकेट टूर्नामेंट बसखारी के तत्वाधान में आयोजित टूर्नामेंट में चुन्नी लाल निषाद, रामकेश निषाद, शिवम गुप्ता, मोहित, रमन, सूरज, सोनी, हिमांशु सोनी ,अनुज गुप्ता, गोलू गुप्ता, संतोष यादव, गप्पू चौधरी, विकास जायसवाल आदि सहयोगियों के साथ मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे युवा भाजपा नेता ओमकार गुप्ता ने पिच पर पहुंचकर क्रिकेट टूर्नामेंट का फीता काट कर उद्घाटन किया और टूर्नामेंट में भाग लेने वाले खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उन्हें उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। साथ ही सम्मान देने के लिए युवा भाजपा नेता ओमकार गुप्ता ने क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजन समिति के सभी सदस्यों पदाधिकारियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।टूर्नामेंट का पहला मैच रफीगंज व कहवी ग्रामसभा की टीमों के बीच खेला गया। जिसमें रफीगंज की टीम ने 43 रनों से शानदार जीत दर्ज की। इस दौरान क्रिकेट टूर्नामेंट के अध्यक्ष जमशेद अहमद, उपाध्यक्ष ओसामा, जुनैद अहमद कोषाध्यक्ष, मंत्री संतोष यादव, प्रीति यादव, अमन सिंह,निखिल जायसवाल,अंकुर वर्मा, आदि कई अन्य सहयोगी, आयोजक टीम के सदस्य, क्रिकेट खिलाड़ी एवं क्रिकेट प्रेमी दर्शक मौजूद रहे।