◆ अमानीगंज ब्लाक में शुरू हुई दो दिवसीय प्रधानमंत्री खेल प्रतियोगिता
अयोध्या। दो दिवसीय प्रधानमंत्री खेल प्रतियोगिता अमानीगंज का राज्यमंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह ने दीप प्रज्जवलन तथा ध्वजारोहण कर उद्घाटन किया। पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय खण्डासा में आयोजित प्रतियोगिता के समारोह स्थल पर पहुंचने पर आयोजन समिति के सदस्यों द्वारा मार्ल्यापर्ण कर राज्यमंत्री का स्वागत किया। मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साहवर्धन किया।
प्रतियोगिता में कबड्डी की 37, वालीबॉल की 9 तथा रस्साकसी की 8 टीमें भाग ले रहीं है। उद्घाटन सत्र में कबड्डी का पहला मैच अकमा व धमधुआ के बीच खेला गया जिसमें अकमा 11-03 से विजयी हुआ। वालीबॉल का पहला मैच तिन्दौली व तुरसमपुर के बीच खेला गया जिसमें तिन्दौली 15-09 से विजयी हुआ। लोक सभा के सभी ब्लाकों में अयोजित प्रतियोगिताओं के विजेता तथा उपविजेता का लोकसभा स्तर पर फाइनल खेला जाएगा।
मुख्य अतिथि ने कहा कि प्रदेश में खेलों को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश सरकार ने उ.प्र. खेल नीति 2023 को मंजूरी दी है। जिससे ओलंपिक व अर्न्राष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतियोगिताओं में प्रदेश के खिलाड़ी बेहतर प्रर्दशन कर सकें। अच्छे खिलाड़ी तैयार करने के लिए शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में खेल की सुविधाएं बढाई जा रही है। खेल विकास कोष का गठन किया जा रहा है। इस प्रकार छोटे आयोजनों से खिलाड़ी को प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है।
खेल के प्रथम दिन जीते हुई कबड्डी की टीम के खिलाड़ियों को भाजपा जिला कार्य समिति सदस्य व जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि चंद्रभानु पासवान, विनय रावत जिला सह संयोजक पंचायत प्रकोष्ठ व पूर्व ब्लाक प्रमुख मिल्कीपुर ने खिलाड़ियों की हौसला आफजाई किया।
मौके पर कमला शकर पाण्डेय, ओम प्रकाश सिंह, अशोक कसौधन, राघवेन्द्र पाण्डेय, पवन सिंह, वंशीधर शर्मा, देवेन्द्र सिंह, गंगीदीन रावत, सियाराम रावत, शम्भू सिंह, अयोजन समिति के अध्यक्ष यादवेन्द्र शुक्ला, देव कुमार दूबे, जैनेन्द्र सिंह, जीत बहादुर पाल, उमा बक्श रावत, सुशांत सिंह, रमेश मौर्या सहित बड़ी संख्या स्थानीय लोगों की मौजूदगी रही।