जलालपुर, अंबेडकर नगर। भियांव ब्लॉक के बदीपुर में राष्ट्रीय कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ खेल एव युवा कल्याण विभाग मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने किया। उन्होंने कहा कि मौजूदा समय मे कुश्ती विलुप्त होती जा रही हू लेकिन जब पहलवान आखड़े के मैदान मे उतरता है तो सभी में जोश पैदा हो जाता है। सरकार खेलों के बढ़ावा के लिए सतत काम कर रही है । खेलो से आपसी सौहार्द भी स्थापित होता है। दंगल की प्रथम कुश्ती स्वरूप दीपक मऊ व अभय राज दिल्ली पहलवान के बीच बराबरी पर रही। आजमगढ़ के राजन ने जम्मू कश्मीर के राकेश पहलवान को पटकनी देकर दूसरी कुश्ती के विजेता रहे। तीसरी कुश्ती आजमगढ़ के गोपाल व फिरोजाबाद के विक्रम पहलवान के बीच बराबरी पर रही। विजेता पहलवानों को आयोजकों द्वारा नगद पुरस्कार मंत्री की तरफ से घोषित पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर, एम एल सी देवेंद्र प्रताप सिंह, पुर्व एमएलसी केदार नाथ सिंह, पुर्व विधायक सुरेन्द्र कुमार सिंह, ज़िला पंचायत अध्यक्ष श्यामसुंदर वर्मा, राजेश कुमार सिंह, पुर्व विधायक सुभाष राय , राम प्रकाश यादव, केसरी नंदन त्रिपाठी आदि तमाम लोग मौजूद रहे। साथ ही मौके पर उपजिलाधिकारी हरिशंकर लाल क्षेत्राधिकारी देवेंद्र कुमार मौर्य थानाध्यक्ष गुड्डू जोशी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।