◆ मुम्बई व चेन्नई के लिए प्रतिदिन व दिल्ली के लिए 6 दिन मिलेगी प्लाइटें
अयोध्या। महर्षि वाल्मीकि अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट अयोध्या धाम से स्पाइस जेट द्वारा उड़ाने शुरू की गई है। गुरूवार को जिलाधिकारी नितीश कुमार ने स्पाइसजेट की पहली उड़ान के प्रथम पाली को बोर्डिंग पास प्रदान तथा द्वीप प्रज्जवलित कर उड़ान का शुभारम्भ किया। इससे पूर्व सीएम योगी द्वारा वर्चुअल माध्यम से लखनऊ से स्पाइजेट द्वारा अयोध्या धाम से आठ महानगरों के लिए उड़ानों की शुरूवात की।
स्पाईस जेट द्वारा शुरू की गई उड़ानों में चेन्नई से अयोध्या व अयोध्या से चेन्नई प्रतिदिन, अहमदाबाद से अयोध्या व अयोध्या से अहमदाबाद बुधवार को छोड़ कर सभी दिन, जयपुर से अयोध्या व अयोध्या से जयपुर सप्ताह में चार दिन, पटना से अयोध्या व अयोध्या से पटना सप्ताह में चार दिन, दरभंगा से अयोध्या व अयोध्या से दरभंगा सप्ताह में चार दिन, दिल्ली से अयोध्या व अयोध्या से दिल्ली बुधवार को छोड़ कर सभी दिन, मुम्बई से अयोध्या, अयोध्या से मुम्बई प्रतिदिन, बेगलूर से अयोध्या, अयोध्या से बेंगलूर सोमवार, बुधवार, शुक्रवार तथा रविवार शामिल है।
इस दौरान महर्षि वाल्मीकि अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर डायरेक्टर महर्षि वाल्मीकि अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट अयोध्या धाम व स्पाइसजेट के सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।