अयोध्या। रेलवे लाइनों तथा दोहरीकरण का अयोध्या धाम जं. से सालारपुर के मध्य स्पीड ट्रायल किया गया। मंगलवार को रेल संरक्षा आयुक्त दिनेश चंद देशवाल ने सालारपुर-अयोध्या कैंट-अयोध्या धाम जं. के मध्य दोहरीकरण एवं विद्युतीकरण कार्य का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान रेल संरक्षा आयुक्त, द्वारा सालारपुर एवं अयोध्या कैंट स्टेशनों पर संरक्षा अभिलेखों, संरक्षा संबंधी कार्यालयों, संरक्षा के सभी आवश्यक मानकों, संसाधनों, उपकरणों, इत्यादि का अवलोकन किया। उन्होंने रेलपथ सहित अन्य समस्त आवश्यक प्रक्रियाओं का ट्राली द्वारा सालारपुर से अयोध्या कैंट एवं अयोध्या धाम जं. के मध्य निरीक्षण किया। मार्ग में पड़ने वाले, समपार संख्या 124 बी , रेलवे पुल संख्या 314, ओएचई इंस्टालेशन, टर्न आउट, सिग्नलिंग व्यवस्था तथा रेलपथ की संरक्षा की व्यवस्थाओं को देखा और समीक्षा की । अयोध्या धाम जं. स्टेशन पर पहुंचकर चल रहे विकास कार्यों व सौदर्यीकरण के कार्यों का निरीक्षण किया।
अयोध्या धाम जं. से सालारपुर के मध्य स्पीड ट्रायल किया। निरीक्षण में मंडल रेल प्रबंधक एस.एम.शर्मा एवं मुख्य अभियंता (निर्माण) सुरेश कुमार सपरा भी उपस्थित रहे।
इस दोहरीकरण कार्य के उपरांत परिचालन अधिक संरक्षित एवं समयबद्ध होगा और यात्री तथा मालगाड़ियाँ निर्धारित समय पर अपने गंतव्य पर पहुँच सकेंगी।