Wednesday, May 21, 2025
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअयोध्यानिजी वाहनों के अवैध व्यवसायिक उपयोग पर चलेगा विशेष प्रवर्तन अभियान

निजी वाहनों के अवैध व्यवसायिक उपयोग पर चलेगा विशेष प्रवर्तन अभियान


अयोध्या। उत्तर प्रदेश के परिवहन आयुक्त  बृजेश नारायण सिंह ने अयोध्या के ड्राइविंग ट्रेनिंग एंड टेस्टिंग इंस्टीट्यूट में विभागीय कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने जनहित में प्रो-एक्टिव अप्रोच अपनाने और विभागीय प्राथमिकताओं पर तेजी से काम करने के निर्देश दिए।

इस मौके पर आरटीओ प्रशासन ऋतु सिंह, आरटीओ प्रवर्तन विश्वजीत प्रताप सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। आयुक्त ने सिम्युलेटर, सेंसरयुक्त ट्रैक, स्क्रूटनी व बायोमेट्रिक प्रक्रिया की जांच कर संतोष जताया।

उन्होंने वाहन डीलर्स को 7 दिन में आरसी हस्तांतरण सुनिश्चित करने और लापरवाह डीलर्स के ट्रेड सर्टिफिकेट निरस्तीकरण की कार्रवाई के निर्देश दिए। 54 ऑनलाइन सेवाओं को प्रचारित करने, “नो हेलमेट-नो फ्यूल” जैसे अभियानों को सख्ती से लागू करने तथा 1-15 जून तक निजी वाहनों के अवैध व्यवसायिक उपयोग पर विशेष प्रवर्तन अभियान चलाने का निर्देश दिया।

हेलमेट न लगाने, निजी वाहनों के कामर्शिएल प्रयोग, अनफिट वाहनों, ई-रिक्शा पर प्रभावी प्रवर्तन कार्यवाही के निर्देश दिये गये। परिवहन आयुक्त द्वारा ऐसी बसें जिन्होंने ओवरहेंग, सीटिंग कैपेसिटी में परिवर्तन व मूल ढाँचे में कोई परिवर्तन किया है, पर कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया।

मेरा चालक मेरा मान अभियान व सड़क सुरक्षा के प्रयासों की भी सराहना की गई। परिवहन सेवाओं को पारदर्शिता और समयबद्धता के साथ जनसामान्य तक पहुँचाने की प्रतिबद्धता दोहराई गई।

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments