अंबेडकर नगर। जनपद मे नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के अन्तर्गत 0-5 वर्ष तक के वंचित बच्चों के पूर्ण प्रतिरक्षण के लिए प्रमुख सचिव, चिकित्सा स्वास्थ्य द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के क्रम में 05 वर्ष तक की आयु के बच्चों को मिजिल्स रूबेला की दो खुराक से नियंत्रित करने के साथ-साथ दिसम्बर 2023 तक मिजिल्स रूबेला का उन्मूलन किया जाना है। तत्क्रम मे जनपद में तीन चरणों क्रमश: प्रथम चरण दिनाँक 09 से 20 जनवरी, द्वितीय चरण- दिनांक 13 से 24 फरवरी तथा तृतीय चरण दिनांक 13 से 24 मार्च तक संचालित किया जायेगा। उक्त अभियान के क्रियान्वयन हेतु ब्लाक स्तर पर आशाओं द्वारा कुल 385822 परिवारों का निर्धारित प्रारूप पर हेड काउन्ट सर्वे किया गया है। सर्वे के दौरान कुल 168711 बच्चे टीकाकरण से छूटे तथा 19405 बच्चे आंशिक प्रतिरक्षित पाये गये है तैयार कार्ययोजना के अनुसार छूटे हुए बच्चों को उपरोक्तानुसार तीन चरणों मे प्रथम चरण दिनॉक 09 जनवरी से 20 जनवरी तक विशेष सत्र लगाकर प्रतिरक्षित किया जायेगा।