◆ बोले – एक आरोपी से मैच हुई है डीएनए रिर्पोट, यह इस बात का प्रमाण की पीड़िता के आरोप हैं सत्य
◆ बोले – सपा केवल एमवाई की हिमायती, पीडीए से नही है कोई लेना-देना
अयोध्या। भदरसा गैंग रेप के आरोपी मोईद खान की डीएनए रिर्पोट सामने आने के बाद सपा व भाजपा नेताओं जुबानी जंग तेज हो गई है। भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव सिंह का कहना है सामूहिक दुष्कर्म जैसे जघन्य अपराध के आरोपियों के साथ समाजवादी पार्टी खड़ी है। मामले में राजनीति कर रही है।
उनके नेता आरोपी के पक्ष में बयान दे रहें हैं। यह सपा का असली चेहरा है। उन्होंने कहा कि भदरसा गैंग रेप प्रकरण में आरोपी राजू की डीएनए रिर्पोट मैच हुई है। यह इस बात का प्रमाण है कि पीड़िता द्वारा लगाए गए आरोप सत्य है। सामूहिक दुष्कर्म में डीएनए रिर्पोट किसी एक व्यक्ति से मैच करती है। घटना में शामिल सभी लोगों से रिर्पोट मैच नही करती है।
उन्होंने कहा कि मामले में समाजवादी पार्टी के नेताओं का जो राग है वह इस बात को स्पष्ट करता है कि वे पीडीए की हिमायती नही है। एक वर्ग विशेष को खुश करने के लिए वह एक पिछड़ी वर्ग की बालिका के बयानों को गलत साबित करने का प्रयास कर रहें है। उनके पीडीए का सच सामने आ गया है। सपा के लिए पीडीए केवल वोट लेने के लिए है। उनका पीडीए से कोई लेना देना नही है। वह केवल एम वाई के हिमायती है। पिछड़े वर्ग, दलित से उनका कोई मतलब नही है। इन बयानों से सभी को सबक लेना चाहिए कि समाजवादी पार्टी केवल वर्ग विशेष के लिए काम करती है।