◆ पुराने समाधान दिवस की शिकायतों का निस्तारण न होने व्यक्त की नाराजगी
बीकापुर अयोध्या। कोतवाली परिसर में शनिवार को आयोजित समाधान दिवस में कुल 17 शिकायतें आई। जिसमें 13 शिकायतें राजस्व विभाग की और 4 शिकायतें पुलिस विभाग से संबंधित थी। मौके पर एक भी शिकायत का निस्तारण नहीं हो सका। अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बलवंत चौधरी द्वारा भी समाधान दिवस में पहुंचकर निरीक्षण किया गया और कुछ फरियादियों की शिकायत भी सुनी गई। पिछले समाधान दिवस की लंबित पड़ी शिकायतों के संबंध में उनके द्वारा नाराजगी भी जताई गई तथा समय पर शिकायतों का निस्तारण करने का दिशा निर्देश दिया गया। समाधान शिकायत रजिस्टर में समाधान दिवस के दौरान आने वाली शिकायतों को दर्ज करने और निस्तारित होने वाली शिकायतों को भी दिनांक के साथ दर्ज करने के लिए कहा गया। भूमि संबंधित विवादों में पुलिस और राजस्व की संयुक्त टीम गठित करके शिकायत का निस्तारण करने के लिए कहा गया। समाधान दिवस में नायब तहसीलदार दीपंकर, प्रभारी निरीक्षक लालचंद सरोज के अलावा कोतवाली स्टाफ और राजस्व कर्मी शामिल रहे।
तारुन थाना परिसर में आयोजित समाधान दिवस में आयोजित समाधान दिवस में कुल 7 शिकायतें आई जिसमें 6 शिकायत राजस्व और एक शिकायत पुलिस विभाग से संबंधित थी। मौके पर एक भी शिकायत का निस्तारण नहीं हो सका। समाधान दिवस का निरीक्षण करने पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बलवंत चौधरी ने समाधान रजिस्टर का निरीक्षण करने के दौरान लंबी शिकायत होने पर पूछताछ किया। स्थानीय पुलिस द्वारा 16 शिकायतों में समझौता होना बताया लेकिन रजिस्टर में उसके निस्तारण के लिए कुछ दर्ज नहीं था। जिसके लिए नाराजगी जताई। चक मार्ग पर अवैध कब्जा करके अवरोध उत्पन्न करने की शिकायत टिंकू द्वारा की गई थी। लेकिन कार्रवाई न होने पर फिर समाधान दिवस में शिकायत की गई। अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा समाधान दिवस की शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करने का दिशा निर्देश दिया। शिकायतों का निस्तारण एक सप्ताह में हो जाने का निर्देश दिया। समाधान दिवस में इंस्पेक्टर सुमित श्रीवास्तव राजस्व अधिकारी राजस्व कर्मी एवं पुलिसकर्मी मौजूद रहे।