Friday, May 2, 2025
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअम्बेडकर नगरराज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन की सुरक्षा को लेकर सपा का कलेक्ट्रेट...

राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन की सुरक्षा को लेकर सपा का कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन

अम्बेडकर नगर। राज्यसभा सांसद एवं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रामजी लाल सुमन की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट परिसर के निकट जोरदार प्रदर्शन किया। यह धरना सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर आयोजित किया गया।
पूर्व मंत्री व राज्यसभा सांसद लालजी वर्मा के नेतृत्व में आयोजित इस धरने में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। प्रदर्शनकारियों ने सरकार से मांग की कि राज्यसभा सांसद को तुरंत प्रभाव से पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराई जाए। सांसद लालजी वर्मा ने कहा कि किसी भी जनप्रतिनिधि की सुरक्षा में लापरवाही नहीं होनी चाहिए, यह सरकार की जिम्मेदारी है।
वक्ताओं ने अधिकारियों के विपक्षी दलों के प्रति भेदभावपूर्ण रवैये की भी आलोचना की और कहा कि प्रशासन को निष्पक्ष रहकर कार्य करना चाहिए।  पूर्व मंत्री व अकबरपुर विधायक रामचल राजभर तथा टांडा विधायक राममूर्ति वर्मा ने भी संबोधित करते हुए सांसद पर हुए हमले की निंदा की और दोषियों पर कठोर कार्यवाही की मांग की। प्रदर्शन के दौरान एसडीएम सदर व क्षेत्राधिकारी मौके पर पहुंचे और सपा प्रतिनिधिमंडल से ज्ञापन प्राप्त किया। इस मौके पर सपा जिला अध्यक्ष जंग बहादुर यादव, पूर्व जिला अध्यक्ष हीरालाल यादव, राम सकल यादव, कपूर चंद वर्मा, सोमनाथ वर्मा समेत बड़ी संख्या में सपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments