अयोध्या। समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद ने सोमवार को एक प्रेसवार्ता कर कानून व्यवस्था और छुट्टा जानवरों की दुर्दशा पर सरकार को घेरा। उन्होंने बताया कि इन तमाम मुद्दों को लेकर सपा कार्यकर्ता 26 अप्रैल को मिल्कीपुर तहसील परिसर में धरना प्रदर्शन करेंगे।
सांसद ने कहा कि प्रदेश में गायों की हालत बेहद खराब है। गर्मी में उन्हें न तो छाया मिल रही है, न पानी और न ही हरे चारे का प्रबंध है। उन्हें सूखा भूसा खिलाया जा रहा है। कई स्थानों पर गायों की मौत के बाद उनके शव पड़े रहते हैं, जिन्हें हटाने तक की व्यवस्था नहीं है, जिससे गांवों में दुर्गंध फैल रही है।
उन्होंने सहनवा गांव में दलित युवती की हत्या और भिटौरा गांव में लूटकर की गई हत्या का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि इन मामलों में अभी तक उचित कार्रवाई नहीं हुई है, और सरकार की निष्क्रियता स्पष्ट दिख रही है।
सांसद ने कहा कि इन सभी मुद्दों को लेकर समाजवादी पार्टी आवाज उठाएगी और 26 अप्रैल को धरना प्रदर्शन कर जनता की आवाज को बुलंद किया जाएगा।